💁🏼चेहरे पर रंग लाने के लिए और चेहरे को गोरा करने के लिए हल्दी एक श्रेष्ट सामग्री है| हल्दी के साथ निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये| तेली त्वचा वाले यह प्रयोग करे और रुखी त्वचा वाले इस में थोडासा नारियल तेल डाल के चेहरे पर घिसे तो चेहरा गोरा होने लगेगा|
💁🏼एक आसान गोरा चेहरा पाने का उपाय यह है की आप कच्चे आलू को काटे और त्वचा पर घिसते रही १० १५ मिनट तक| ख़ास कर के आँखों के नीचे के भाग के लिए यह गोर होने का तरीका बहुत उपयोगी है|
💁🏼गोरे होने के नुस्खे में एक नुस्खा अवश्य कोशिश करे बेकिंग पाउडर को पानी में मिलाके गाढ़ा लेप बनाये और चेहरे पर लगाने से पहले दो या तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस में मिला ले और झट से चेहरे पर घिसे. १५ मिनट के बाद चेहरा धो डाले|
💁🏼दादी माँ के प्रिय नुस्खा माना जाता है| चन्दन, हल्दी, दूध और बेसन को मिश्रण कर के चेहरे पर १० से १५ मिनट तक घिसते रहिये और बाद में चेहरे को धो दे. रंग निखर जाएगा और चंद दिनों में त्वचा गोरा हो जाएगा|
💁🏼चेहरा गोरा कैसे करे उस के लिए एक सरल पद्धति यह है की आप एक पका हुआ केला ले और अच्छी तरह से मसल दे और फिर इस में थोडासा दूध का मलाई मिला के चेहरे पर घिसते रहिये| यह रुखी त्वचा वालो के लिए उत्तम है| अगर इस में हल्दी मिलाया जाए तो और भी अच्छा असर होगा|
💁🏼रंग गोरा करने के तरीके में एक अमूल्य उपाय है गुलाब की पंखुड़ी का उपयोग| इन को अच्छी तरह कुचल के शहद और निम्बू के साथ मिश्रण कर के अपने चेहरे को घिसे १० मिनट तक तो चेहरे पर नूर आ जाएगा|
💁🏼दादी माँ के घरेलु नुस्खे गोरा होने के लिए में होता है उपयोग दहीं का| दही में चन्दन और बेसन और हल्दी का मिश्रण किया जा सकता है|
💁🏼रंग साफ़ करने के घरेलु नुस्खे में नारंगी का छिलके का उपयोग करे| ताजा चिल्का हो तो कुचल के इस्तेमाल करे और सूखा हो तो उस को कूट के चूर्ण जैसा बनाये| अब यह चूर्ण दही में, निम्बू के रस के साथ, अंडे के सफ़ेद भाग के साथ या तो फिर अखरोट के छिलके के चूर्ण के साथ मिला के त्वचा को घिसते रहिये| खील के दाग़, आँखों के नीचे के काले धब्बे और अन्य ऐसे काले दाग़ निकल जायेंगे|
💁🏼इसी प्रकार के समस्या में आप कच्चा पपीता को कुचल के उस का लेप चेहरे पर लगा सकते है| नारियल के छिलके के साथ भी यह त्वचा गोरा करने का प्रयोग किया जा सकता है|
💁🏼टमाटर से चेहरा घिसे ककड़ी या खीरे से चेहरा घिसे दोनों ही चेहरे के रंग को सुधारने में मददगार होते हैं
चेहरा साफ करने के उपाय
त्वचा को साफ़ करने से आप का चेहरा दमक उठेगा और ऐसा लगेगा जैसे की रंग सुधर गया है| इस तरह साफ़ करे आप के त्वचा को
भाप (steaming) द्वारा :
एक कित्तली में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर कित्टली को फेरे और त्वचा को भाप लगे| साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहिये| भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे|
💁🏼अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है| रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा| यह प्रयोग कभी कभी ही करे क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है|
💁🏼कुमारी याने एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे| यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|
💁🏼खाने का सोडा का उपयोग करे| इस में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ़ हो जाएगा|
💁🏼मुल्तानी मिटटी और निम्बू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ़ कर सकते है|
💁🏼चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और गाड़ा बना दे| अब इस में निम्बू का रस मिला दे और चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी|चेहरा साफ करने के तरीके में यह बेहतरीन उपाय
💁🏼एक आसान गोरा चेहरा पाने का उपाय यह है की आप कच्चे आलू को काटे और त्वचा पर घिसते रही १० १५ मिनट तक| ख़ास कर के आँखों के नीचे के भाग के लिए यह गोर होने का तरीका बहुत उपयोगी है|
💁🏼गोरे होने के नुस्खे में एक नुस्खा अवश्य कोशिश करे बेकिंग पाउडर को पानी में मिलाके गाढ़ा लेप बनाये और चेहरे पर लगाने से पहले दो या तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस में मिला ले और झट से चेहरे पर घिसे. १५ मिनट के बाद चेहरा धो डाले|
💁🏼दादी माँ के प्रिय नुस्खा माना जाता है| चन्दन, हल्दी, दूध और बेसन को मिश्रण कर के चेहरे पर १० से १५ मिनट तक घिसते रहिये और बाद में चेहरे को धो दे. रंग निखर जाएगा और चंद दिनों में त्वचा गोरा हो जाएगा|
💁🏼चेहरा गोरा कैसे करे उस के लिए एक सरल पद्धति यह है की आप एक पका हुआ केला ले और अच्छी तरह से मसल दे और फिर इस में थोडासा दूध का मलाई मिला के चेहरे पर घिसते रहिये| यह रुखी त्वचा वालो के लिए उत्तम है| अगर इस में हल्दी मिलाया जाए तो और भी अच्छा असर होगा|
💁🏼रंग गोरा करने के तरीके में एक अमूल्य उपाय है गुलाब की पंखुड़ी का उपयोग| इन को अच्छी तरह कुचल के शहद और निम्बू के साथ मिश्रण कर के अपने चेहरे को घिसे १० मिनट तक तो चेहरे पर नूर आ जाएगा|
💁🏼दादी माँ के घरेलु नुस्खे गोरा होने के लिए में होता है उपयोग दहीं का| दही में चन्दन और बेसन और हल्दी का मिश्रण किया जा सकता है|
💁🏼रंग साफ़ करने के घरेलु नुस्खे में नारंगी का छिलके का उपयोग करे| ताजा चिल्का हो तो कुचल के इस्तेमाल करे और सूखा हो तो उस को कूट के चूर्ण जैसा बनाये| अब यह चूर्ण दही में, निम्बू के रस के साथ, अंडे के सफ़ेद भाग के साथ या तो फिर अखरोट के छिलके के चूर्ण के साथ मिला के त्वचा को घिसते रहिये| खील के दाग़, आँखों के नीचे के काले धब्बे और अन्य ऐसे काले दाग़ निकल जायेंगे|
💁🏼इसी प्रकार के समस्या में आप कच्चा पपीता को कुचल के उस का लेप चेहरे पर लगा सकते है| नारियल के छिलके के साथ भी यह त्वचा गोरा करने का प्रयोग किया जा सकता है|
💁🏼टमाटर से चेहरा घिसे ककड़ी या खीरे से चेहरा घिसे दोनों ही चेहरे के रंग को सुधारने में मददगार होते हैं
चेहरा साफ करने के उपाय
त्वचा को साफ़ करने से आप का चेहरा दमक उठेगा और ऐसा लगेगा जैसे की रंग सुधर गया है| इस तरह साफ़ करे आप के त्वचा को
भाप (steaming) द्वारा :
एक कित्तली में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर कित्टली को फेरे और त्वचा को भाप लगे| साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहिये| भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे|
💁🏼अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है| रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा| यह प्रयोग कभी कभी ही करे क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है|
💁🏼कुमारी याने एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे| यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|
💁🏼खाने का सोडा का उपयोग करे| इस में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ़ हो जाएगा|
💁🏼मुल्तानी मिटटी और निम्बू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ़ कर सकते है|
💁🏼चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और गाड़ा बना दे| अब इस में निम्बू का रस मिला दे और चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी|चेहरा साफ करने के तरीके में यह बेहतरीन उपाय
No comments:
Post a Comment