💁🏼कांच के बरतनों को सभांलना थोड़ा मुश्किल काम है इसलिए अक्सर लोग घरो में प्लास्टिक के बरतन रखने लगे हैं। चाहे वो बच्चों के या आपके लंच बॉक्स हो या फिर घर मे खाना खाने के लिए काम में आने वाले डिनर सैट हो।
💁🏼इन बर्तनों को काम में लेना जितना आसान है इनकी इन्हें मेंटेन करना मुश्किल है लेकिन कुछ टिप्स के साथ आप इन्हें आसानी से साफ बनाए रख सकते हैं। आप कॉफी, बेकिंग सोड़ा और नींबू की मदद से इन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं।
💁🏼बेकिंग सोडा से प्लास्टिक के बर्तन आसानी से साफ हो जाते हैं। आपको बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाना होगा। फिर इससे प्लास्टिक कंटेनर को साफ करना होगा। ऎसा करने से जिद्दी दाग झट से छूट जाते हैं।
💁🏼प्लास्टिक के बरतन साफ करने के लिए बेेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं। इससे प्लास्टिक कंटेनर को साफ करना होगा। ऎसा करने से जिद्दी दाग छूट जाते हैं।
💁🏼बदबूदार प्लास्टिक के डिब्बे को साफ करने के लिए कॉफी पाउडर को कंटेनर में ही कुछ देर रहने दें। डिब्बे को साफ करने के लिये उसमें कॉफी पाउडर चाहे तो सूखा या गीला कर के रखें। कॉफी पाउडर को कंटेनर में ही रहने दें। हो सके तो कॉफी को पूरे डिब्बे के अदंर रगड़ दें।
💁🏼प्लास्टिक कंटेनर को अच्छी तरह से साफ करने और उसमें से बदबू दूर करने के लिये ताजे नींबू का प्रयोग करें। नींबू के छिलके से कंटेनर को रगड़ कर साफ करें। इससे दाग हल्का हो जाता है।
No comments:
Post a Comment