आंखों की सूजन का कारण व लक्षण
आंखों में धुआं लगना, धूल-मिट्टी पड़ जाना, बहुत पास से पढ़ना, नशीले पदार्थों के सेवन व संक्रामकता के कारण आखों में सूजन आ जाती है। आंखों में तेज खुजली होती है तथा उनसे कीचड़ निकलने लगता है।
आँखों की सूजन का इलाज
गाजरः गाजर को महीन पीसकर आंखों पर लगाने से सूजन में आराम मिलता है।
आंवलाः आंवले को रात को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर लुगदी बना लें और आंखों की पलकों पर मरहम की तरह लगाएं निश्चित तौर पर आराम मिलेगा।
त्रिफला: त्रिफला के पानी से सुबह आंखें धोने पर भी आंखों की सूजन समाप्त हो जाती है।
छुहाराः छुहारे के साथ फिटकरी व कुछ मात्रा में अफीम को पीसकर आंखों के बाहर लेप करने से आंखों की सूजन में काफी आराम मिलता है।
यहां यह सावधानी रखें कि मरहम आंखों में न जाने पाए।
आंखों में धुआं लगना, धूल-मिट्टी पड़ जाना, बहुत पास से पढ़ना, नशीले पदार्थों के सेवन व संक्रामकता के कारण आखों में सूजन आ जाती है। आंखों में तेज खुजली होती है तथा उनसे कीचड़ निकलने लगता है।
आँखों की सूजन का इलाज
गाजरः गाजर को महीन पीसकर आंखों पर लगाने से सूजन में आराम मिलता है।
आंवलाः आंवले को रात को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर लुगदी बना लें और आंखों की पलकों पर मरहम की तरह लगाएं निश्चित तौर पर आराम मिलेगा।
त्रिफला: त्रिफला के पानी से सुबह आंखें धोने पर भी आंखों की सूजन समाप्त हो जाती है।
छुहाराः छुहारे के साथ फिटकरी व कुछ मात्रा में अफीम को पीसकर आंखों के बाहर लेप करने से आंखों की सूजन में काफी आराम मिलता है।
यहां यह सावधानी रखें कि मरहम आंखों में न जाने पाए।
No comments:
Post a Comment