मूत्र से औषधियां
यदि आप गौ मूत्र और उससे बनी दवाओं का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो यह पोस्ट जरुर पढ़े ।
आयुर्वेद के अनुसार गौ मूत्र अकेले ही कई गंभीर बीमारियों को खत्म करने में सक्षम है, इस पर मैंने कई बार डेमो भी दिखायें लेकिन कुछ लोगों को फिर भी समझ में नहीं आता है , कई भाई बहन मेरा मजाक भी बनाते हैं कहते हैं कौन मूत्र पियेगा ...? कोई कहता है कि बहुत कडुवी है । बहुत से लोग विभिन्न कारणों का बहाना बनाकर गाय का मूत्र का सेवन नहीं करते है ऐसे लोगो के लिए यह जानना आवश्यक है कि आयुर्वेद में ही नहीं अपितु एलोपैथी में भी मूत्र आधारित कई दवाओं का निर्माण किया जाता है । जैसे - *Pergonal नामक एक दवाई है जो मनुष्य के मूत्र से बनायीं जाती है यह एक फर्टिलिटी ड्रग है ऐसे ही यूरोकाईन नामक इंजेक्शन सावर्जनिक मूत्रालयों से प्राप्त मूत्र से बनता हैं, यह ब्लड Clotting के लिए और ह्रदय की बीमारियों में रामबाण समझा जाता है , एक और दवाई है प्रोफेसी जो हॉस्पिटल्स में गर्भवती महिलाओं द्वारा पैथोलॉजी में दिए गये सैंपल को एकत्र करके और प्रोसेस करके बनायीं जाती है,यह गर्भपात को रोकने और नपुंसकता को दूर करने के काम आती है । इसी प्रकार से एक दवाई है Preparing जो गर्भवती घोड़ी के मूत्र को प्रोसेस करके बनायीं जाती है ।
यह बहुत सांकेतिक थोड़ी सी जानकारी दी गई है , आज सबके हाथ में स्मार्टफोन और लैपटॉप है इन दवाओं के नाम कैसे बनायीं जाती हैं आप मुझसे अधिक समझदार हैं स्वतः गूगल पर देख लें ।
गौ-मूत्र का सेवन किसे नहीं करना चाहिए इस-विषय पर पहले आपको जागरूक कर चुका हूँ ।
यदि आप गौ मूत्र और उससे बनी दवाओं का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो यह पोस्ट जरुर पढ़े ।
आयुर्वेद के अनुसार गौ मूत्र अकेले ही कई गंभीर बीमारियों को खत्म करने में सक्षम है, इस पर मैंने कई बार डेमो भी दिखायें लेकिन कुछ लोगों को फिर भी समझ में नहीं आता है , कई भाई बहन मेरा मजाक भी बनाते हैं कहते हैं कौन मूत्र पियेगा ...? कोई कहता है कि बहुत कडुवी है । बहुत से लोग विभिन्न कारणों का बहाना बनाकर गाय का मूत्र का सेवन नहीं करते है ऐसे लोगो के लिए यह जानना आवश्यक है कि आयुर्वेद में ही नहीं अपितु एलोपैथी में भी मूत्र आधारित कई दवाओं का निर्माण किया जाता है । जैसे - *Pergonal नामक एक दवाई है जो मनुष्य के मूत्र से बनायीं जाती है यह एक फर्टिलिटी ड्रग है ऐसे ही यूरोकाईन नामक इंजेक्शन सावर्जनिक मूत्रालयों से प्राप्त मूत्र से बनता हैं, यह ब्लड Clotting के लिए और ह्रदय की बीमारियों में रामबाण समझा जाता है , एक और दवाई है प्रोफेसी जो हॉस्पिटल्स में गर्भवती महिलाओं द्वारा पैथोलॉजी में दिए गये सैंपल को एकत्र करके और प्रोसेस करके बनायीं जाती है,यह गर्भपात को रोकने और नपुंसकता को दूर करने के काम आती है । इसी प्रकार से एक दवाई है Preparing जो गर्भवती घोड़ी के मूत्र को प्रोसेस करके बनायीं जाती है ।
यह बहुत सांकेतिक थोड़ी सी जानकारी दी गई है , आज सबके हाथ में स्मार्टफोन और लैपटॉप है इन दवाओं के नाम कैसे बनायीं जाती हैं आप मुझसे अधिक समझदार हैं स्वतः गूगल पर देख लें ।
गौ-मूत्र का सेवन किसे नहीं करना चाहिए इस-विषय पर पहले आपको जागरूक कर चुका हूँ ।
No comments:
Post a Comment