Friday, 17 March 2017

शारीरिक एवं मानसिक विकास

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास, नेत्र ज्योति बढ़ाने के लिए पौस्टिक पाउडर

बॉर्न्विटा हॉर्लिक्स वगैरह बच्चों के इम्यून सिस्टम को बिगाड़ देते हैं, इन्हें कभी प्रयोग नही करना चाहिए।
3 साल के ऊपर के सभी बच्चों को नीचे लिखा पाउडर घर में बना कर दें।

बादाम     100  ग्राम (पानी में भिगो कर छिलका उतार कर सुखा लें)
अखरोट  100 ग्राम
छुहारा   100 ग्राम
मखाना   100 ग्राम
मूंगफली  100 ग्राम
शंखपुष्पी  50 ग्राम
बच         20 ग्राम
लटजीरा   20 ग्राम
वायबिडंग  20 ग्राम
छोटी इलायची 10 ग्राम
सौंफ        50 ग्राम
काली मिर्च  50 ग्राम
अश्वगंधा पाउडर 50 ग्राम
चंद्रसूर      50 ग्राम
मिश्री        500 ग्राम

सबको कूट पीस कर पाउडर बना कर रख लें, 1 चम्मच ये पाउडर दूध में मिला कर दें,इम्यून सिस्टम मजबूत होगा जल्दी बच्चा बीमार नही पड़ेगा।

इससे नेत्र ज्योति बढ़ेगी, जिन बच्चों को चश्मा लग गया है उन्हें इससे बहुत फायदा मिलेगा, लंबाई बढ़ेगी, बुद्धि और शरीर के विकास के लिए उत्तम है।

इस पाउडर को घर में बनाने की कीमत 1 किलो की लगभग 400 रूपए पड़ेगी, लेकिन  इसके गुणों के सामने महंगे से महंगा पाउडर बेकार है।

No comments:

Post a Comment