मन का एकाग्रचित्त न होना ज्यादा नींद आने के कारण- यदि हमारा मन एकाग्रचित्त नहीं होगा तो हमें कभी भी अच्छी नींद नहीं आएगी जिनका मन एकाग्र नहीं होगा या तो वह कम नींद लेंगे या बहुत अधिक नींद लेंगे .
दिनचर्या असंतुलित होना ज्यादा नींद आने के कारण – जिन लोगो की दिनचर्या असंतुलित होती है उन लोगो को बहुत अधिक नींद आती है.
एक बार में पूरी नींद न ले पाना ज्यादा नींद आने के कारण- एक बार में पूरी नींद नहीं लेना एक बहुत बढ़ा कारण है अत्यधिक नींद का. जो व्यक्ति एक बार में पूरी नींद नहीं लेते है वो बार बार सोते रहते है.
मधुमेह ज्यादा नींद का कारण –मधुमेह की समस्या भी अधिक नींद का एक कारण है मधुमेह के रोगियों को बहुत अधिक नींद आती है.
अधिक नींद के हानिकारक प्रभाव
अधिक नींद के कारण- अधिक सोने का सीधा असर आपके मस्तिष्क पर होता है इससे हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ता हैं हमारे सोचने समझने की शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है.
मोटापे का बढ़ना अधिक नींद के कारण- अधिक नींद के कारण आप ज्यादातर समय सुस्त महसूस रहते हैं तथा आपके शरीर की उर्जा वसा में तब्दील हो जाती है। जिस कारण हमारे शरीर का मोटापा बढ़ने लगता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक होता है.
सिरदर्द अधिक नींद के कारण-बहुत देर तक सोते रहने के कारण हमारे सर में दर्द होने लगता है ज्यादा देर तक सोते रहने के हमारी सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
कमरदर्द की समस्या अधिक नींद के कारण- अधिक देर तक बिस्तर में सोते रहने की वजह से हमारे शरीर मे दर्द होने लगता है। इसके कारण कई बार दर्द कमर, कंधे और गर्दन तक पहुंच जाता है। शरीर के अंगो मे थकान होने लगती है जिससे कोई भी काम करने मे परेशानी का अनुभव होता है। इसलिए आवश्यक नींद के बाद एक्सरसाइज जरूर करें.
दिल से सम्बंधित समस्या अधिक नींद के कारण- जो लोग जरूरत से ज्यादा नींद लेते है. उन्हें दिल से जुडी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे लोगो में हार्ट अटैक का खतरा बड़ जाता है.
अधिक नींद को कम करने के घरेलू उपाय
वज्र आसन का अभ्यास करे नींद कम करने के लिए- जिन लोगो को अधिक नींद आती है उन्हें बज्र आसन करना चाहिए इसे करने से नींद कम आती है और मन इधर-उधर नहीं भटकता है.
अत्यधिक मसालेदार भोजन से परहेज करे नींद कम करने के लिए- जिन लोगों को अधिक नींद आती है उन्हें अधिक मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मसालेदार भोजन शरीर के लिए नुकसानदायक होता हैं.
रात्रि में भोजन की मात्रा कम करे नींद कम करने के लिए – रात को भोजन कम करना चाहिए. अगर रात को भोजन कम खाएंगे तो इसे नींद भी कम आएगी कम खाना नींद कम करने का एक अच्छा उपाय है.
अधिक वसायुक्त भोजन से करने बचे नींद कम करने के लिए –जिन लोगो को अधिक नींद आती हैं, उन्हें हमेशा वसायुक्त भोजन से बचना चाहिए अधिक वसा युक्त भोजन शरीर के लिए नुकसानदायक होता है.
आँखों में काजल लगाने से नींद में कमी आती है- आँखों में काजल लगाने से नींद कम आती है इसीलिए जिन लोगो को बहुत अधिक नींद आती है उन्हें आँखों में काजल लगाना चाहिए.
जिन व्यक्तियों को अधिक नींद आती है उन लोगो को इन उपायों के द्वारा अपनी नींद को कंट्रोल मैं रखने का प्रयास करना चाहिए क्योकि बहुत अधिक नींद भी आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है
No comments:
Post a Comment