Wednesday, 8 March 2017

कायाकल्प चूर्ण - सभी रोग के लिए

सदैव युवा रखने वाला,  शरीर का पूरा कायाकल्प करने वाला सदाबहार चूर्ण।
आज बढ़ते हुए तनाव, मानसिक थकान, चिंता, शारीरिक रोग ये सब असमय ही इंसान को बूढा बना देती हैं। भरी जवानी में इंसान बूढा नज़र आने लगता हैं। अगर आप अपना योवन कायम रखना चाहते हैं तो आपको यथासंभव तनाव, चिंता को त्यागना होगा।
कहा भी जाता हैं के चिंता से बड़ा कोई शारीरिक शत्रु नहीं हैं। योग करे, ध्यान करे, दोस्तों से मिले, बच्चो और बुज़ुर्गो के साथ समय बिताये, किसी क्लब का सदस्य बनिए, हफ्ते में एक दिन गौशाला जाइए, किसी गरीब को खाना खिलाये। इस से आपकी तनाव और चिंता भाग जाएगी।
इसके साथ हम आज आपको बताने जा रहे हैं आयुर्वेद के एक ऐसे सदाबहार चूर्ण के बारे में जिसको खा कर आप सदा अपने आप को जवान और तंदुरुस्त महसूस करेंगे। बस इसको अपने दैनिक जीवन में शामिल करे।
क्या है काया कल्प चूर्ण में
आए जाने -:::
*त्रिफला -250 ग्रा
*इंद्राण से बनी
हुई अजमायन-200 ग्राम
*गिलोय चूर्ण-100 गरा
*अर्जुन छाल चूर्ण -100 ग्राम
* ब्रह्मा बूटी चूर्ण- 100 ग्राम
*शंखपुष्पी चूर्ण-100 ग्राम
*कलौंजी -100 ग्राम
*आवला चूर्ण-100 ग्राम
*नसांदर -100 ग्राम
*अपामर्ग -50 ग्राम
* जटामांसी -50 ग्राम
* सत्यनाशी -50 ग्राम
* काला नमक -50 ग्राम
*सेंधानमक -50 ग्राम
*ऐलोवैरा रस -1 किलोग्राम
सभी चूर्ण को एलोवेरा रस में मिलाकर
सांय मे सुखाय ।
जब सुख जाए तब आप का काया कल्प
चूर्ण बनकर तैयार हो गया है ।
सेवन विधि - अगर आप बिमार है तो दिन एक -एक चम्मच 3 बार ले ।
अगर आप सदा स्वास्थ्य रहना चाहते है तो एक चम्मच
सुबह खाली पेट ले ।
इस चूर्ण के Multipurpose Benifits हे . जिनको में निचे लिस्ट में लिख रहा हु .
त्वचा की सलवटे दूर होती हे, त्वचा के रंग में निखार आता हे ,चर्म रोग दूर होते हे ,त्वचा कांतिमय व् ओजमय बनती हे
बालो की वृद्धि तेजी से होती है,
अनावश्यक चर्बी घटेगी.
पुरानी कब्ज से मुक्ति मिलेगी
खून साफ़ होगा
रक्त नलिकाए साफ़ होगी.
शरीर के कोने कोने में जमी गंदगी इसके नियमित सेवन से पेशाब के द्वारा बाहर निकल जायेगी
नया शुद्ध खून बनेगा.
शरीर सुडोल ,मजबूत व आकर्षक बनता हे
बल -बुद्धि – वीर्य की वृद्धि करता है ।
नपुसंकता दूर होती हे
कब्ज दूर होती हे , जठराग्नि व् पाचन शक्ति बढती है।
व्यक्ति का तेज बढ़ता हे ,
बुढ़ापा जल्दी नहीं आता
दात मजबूत होते है।
हड्डीया मजबूत होती है।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।
ह्रदय की कार्यक्षमता बढती है।
कोलेस्ट्रोल बढ़ता हे आलोपथिक द्वइयो के साइड इफ़ेक्ट कम करता है।
यह चूर्ण आयुष्य वर्धक है ।
आयु बढ़ेगी
घठियावादी हमेशा के लिए दूर होती है।
Diabetes काबू में रहती है।
कफ से मुक्ति मिलती है।
परहेज क्या करें – अंडा, मांस, मछली, नशीले पदार्थो का सेवन एवं तली हुई वस्तु और फास्ट फूड वर्जित हैं.

No comments:

Post a Comment