चेहरे के दाग कैसे हटाए अगर यह दाग बहुत गहरे और काले नहीं है जैसे की मुहासों के कारण बनी हलके दाग और आँखों के नीचे के दाग| इन साधारण दाग धब्बो को दूर करने के लिए आप यह प्रयोग करे:
सिर्फ दूध का उपयोग करे तो भी काली चमड़ी दूध में रहित लैक्टिक एसिड से धीरे से सवर जाती है| दूध के साथ आप हल्दी का उपयोग करे तो और भी शक्तिशाली लेप तैयार होता है| रूखी त्वचा के लिए यह मिश्रण श्रेष्ट है|
तैलीय त्वचा के लिए हल्दी और निम्बू का रस बेहतर रहता है|
एक और असरकारक लेप दाग और धब्बे के लिए बनाए इस तरह:
एलोवेरा का रस ले, हल्दी मिलाये, निम्बू का रस मिलाए, थोड़ासा बेकिंग सोडा मिलाए और इसे साधारण और जटिल दाग धब्बे हटाने के लिए उपयोग में ले|
हलके से दाग और धब्बे हो तो आप सिर्फ गुलाब की पंखुड़ी को कूट कर दूध में मिला के मल दे तो त्वचा संवर जाएगी|
नारियल का तेल में हल्दी और बेकिंग सोडा मिलाये और फिर हिलाए और चेहरे पर लगाने से पहले निम्बू का रस चेहरे के काले दाग वाले जगह पर घिसते रहे|
रुखी त्वचा के लिए यह बेहतर है|दही और हल्दी का उबटन बना के नियमित उपयोग करने से त्वचा का रंगत सुधर जाता है|
बेसन, चावल का आटा भी आप दही में मिला के चेहरे पर घिस सकते है जिस से मृत कोशिका निकल जाएगी और चेहरा निखर उठेगा
विशेष टिप्स -----
रात मे बादाम भीगो दे सुबह छिलका उतार कर कच्चे दूध मे घीस कर काले धब्बों पर लगाये हल्के हाथो से तब तक मसाज करे वो पेस्ट सुख कर झडने न लगे
कुछ महीने मे ही रंगत निखर जायेगी
- ऐलोवेरा का ताजा जैल ले उसमे कुछ बूँद जैतून के तेल।की मीलाये मसाज करे 3से 4 मीनट 15 मीनट बाद चेहरा धो ले
- संतरे की पल्प को भी चेहरे ओर हाथ पैर पर मलने से रंगत सुधरती है
- ज्यादा कुछ नही कर पाते है तो डेली नहाने से पहले कच्चा दूध लगाये
No comments:
Post a Comment