Friday, 17 March 2017

टॉन्सिल का इलाज

1. हरड़ पाउडर को गन्ने के रस में मिलाकर पीने से गले का दर्द और टॉन्सिल (Tonsil) ठीक हो जाते है।

2. लगातार 3 से 4 महीने गाजर का जूस पीने से भी टॉन्सिल (Tonsil) की समस्या से छुटकारा मिलता है। गाजर का जूस पीने से टॉन्सिल (Tonsil) के दर्द में भी आराम मिलता है।

3. गले में बैक्टीरिया के कारण टॉन्सिल (Tonsil) की समस्या होती है। इस टॉन्सिल (Tonsil) से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद होता है। ग्रीन टी पीने से गले के बैक्टीरिया ख़त्म हो जाते है। ग्रीन टी में लौंग और ईलायची डालकर पीना अधिक फायदेमंद होता है। लौंग और ईलायची वाली चाय हमारे गले के साथ साथ हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद होती है।

4. गर्म पानी में लहसुन पीसकर मिला ले। अब इस पानी से सुबह शाम रोजाना गरारा करे। इस पानी से गरारा करने से कुछ ही समय में टॉन्सिल (Tonsil) से आराम मिलेगा।

5. रोजाना दिन में 3 से 4 बार गर्म पानी में शहद और निम्बू मिलकार पीने से गले से जुडी सभी प्रकार की समस्याये दूर हो जाती है।

6. टॉन्सिल (Tonsil) की Problem से छुटकारा पाने के लिए पानी में अंजीर उबालकर पेस्ट बनाये। अब इस पेस्ट से को गले पर लगाए।

7. गर्म पानी में सत्तू मिलाकर पीने से टॉन्सिल (Tonsil) के दर्द में जल्दी आराम मिलता है।

8. फिटकरी और नमक पानी में मिलाकर उस पानी से गरारा करने से टॉन्सिल (Tonsil) में होने वाले दर्द और टॉन्सिल (Tonsil) दोनो से छुटकारा मिलता है। पानी में चाय की पत्ती डालकर उबाले, और इस पानी को ठंडा करके गले को गरारा करे। इससे भी टॉन्सिल में आराम मिलता है।

9. चुकंदर में पाये जाने वाले गुण वायरस से होने वाले इन्फेक्शन से लड़ने सहायक है, इसीलिए चुकंदर का जूस पीने से टॉन्सिल (Tonsil) ठीक हो जाता है।

10. टॉन्सिल (Tonsil) की समस्या आयोडीन की कमी के कारण होती है। सिंघाड़े में आयोडीन की मात्रा अधिक होती है, इसीलिए सिंघाड़े खाने से टॉन्सिल (Tonsil) दूर हो जाते है।

11. टॉन्सिल (Tonsil) ठीक करने के लिए देसी घी से गले की मालिश करने से भी बहुत आराम मिलता है।

12. रोजाना रात को सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी पाउडर और गोलकी का पाउडर मिलाकर पीने से टॉन्सिल (Tonsil) और गले का दर्द ठीक हो जाता है।

14. टॉन्सिल (Tonsil) का दर्द ठीक करने के लिए रात को सोने से पहले दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पिए।

होम्योपैथी से टॉन्सिल का इलाज (Homeopathy to treat tonsil)

होम्योपैथी दवाईओ (Homeopathy medicine) से भी टॉन्सिल (Tonsil) की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हम आपको कुछ होम्योपैथी दवाईओ के नाम बतायेगे, जो टॉन्सिल (Tonsil) ठीक करने में कारगर है, लेकिन आप इन होम्योपैथी दवाईओ (Homeopathy medicine) का सेवन किसी होम्योपैथी डॉक्टर की देखरेख में ही करे।

1. कैलकेरिया कार्ब 30 (Calcarea Carb 30)
2. बेलाडोना 30 (Belladonna 30)
3. बर्यात कर्ब Baryta Carb 30

आयुर्वेदिक दवा से टॉन्सिल का इलाज    

आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic medicine) के सेवन से भी आप टॉन्सिल (Tonsil) का इलाज कर सकते है। यहाँ हम आपको सबसे बढ़िया टॉन्सिल (Tonsil) को ठीक करने वाली आयुर्वेदिक दवा (Ayurvedic medicine) का नाम बतायेगे। इन दवा के सेवन से आप बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के टॉन्सिल (Tonsil) को ठीक कर सकते है। इन दवाई का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।

1. आरोग्यवर्धनी (Arogyavardhini)
2. कल्पतरु (Kalpataru)
3. महालक्ष्मी विलास रस (Mahalakshmi Vilas Ras)
4. त्रिभुवन कीर्ति रस

टॉन्सिल में क्या ना करे

1. दही ना खाये।
2. मलाई वाला दूध ना पिए।
3. सिगरेट, शराब ना पिए।
4. ठंडी चीजे जैसे कोल्ड ड्रिंक का सेवन ना करे।
5. सफाई का विशेष रूप से ध्यान दे। खाना खाने से पहले और बाद में अच्छे से हाथ धुले।
6. तला भुना मसालेदार भोजन ना करे।
7. सर्दी झुकाम वाले लोगो से दूर रहे।

No comments:

Post a Comment