Sunday, 26 March 2017

नमक

समुद्री नमक डाइबिटीज, लकवा जैसी बीमारियों से दे छुटकारा

  1. -समुद्री नमक डाइबिटीज, लकवा आदि गंभीर बीमारियों का भय रहता है लेकिन नमक होने बावजूद सैंधा नमक के सेवन से ये समस्याओं को दूर होती है.
  2. -सेंधा नमक हृदय के लिये अति उत्तम माना जाता है. रक्त विकार आदि के रोग जिसमें नमक खाने को मना हो उसमें भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
  3. -चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है. संधा नमक में नींबू और अदरक के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ ही दिनों में प्रभावशाली असर पाएं.
  4. -अगर नाखून पीले हो रहे हैं तो पीलीपन दूर करने के लिए सेंधा नमक के पानी में कुछ देर तक हाथ डुबोने से आपके पीले नाखून पीलेपन से निजात मिलेगी.

No comments:

Post a Comment