Tuesday 24 January 2017

वजन कम करे बगैर व्यायाम के


■ "30 दिनों में 4 इंच पेट कम करे, इस घरेलु चाय से" आइये जाने कैसे..?

■ यह एक आयुर्वेदिक "फैट फाइटर" विशेष "Detox" चाय है।

■ यह पाचन शक्ति बहुत मजबूत करता ही है, साथ ही जमा चर्बी को पिघहला देता है, इसके महीने भर सेवन से पेट 4 इंच कम हो जाता हे।

"Detox चाय" सुबह 4 से 5 कप पानी उबाल लें.

अब पानी में नीचे लिखी   सामग्री का आधा-आधा चम्मच लो और उस पर ढक्कन रखकर 6-10 मिनट तक  उबलने दे।

पानी  5  कप
साबुत जीरा...........10 ग्राम
साबुत धनिया बीज..10 ग्राम
साबुत सौंफ बीज.....10 ग्राम
साबुत दालचीनी......10 ग्राम

अब जब चाय उबल जाए तो इसे छानकर रोजाना सुबह शाम पिए।

एक महीने में आप पेट और जांघों की चर्बी को 4 इंच तक कर देंगे।
मेरे दोस्त राजेश ने किया 15 दिन में 5 kg वजन कम इस चाय के द्वारा

No comments:

Post a Comment