छोटे बच्चों की शारीरिक वृद्धि यदि कमजोर हो और पेट दर्द की शिकायत हो तो संभव है की उसके पेट में कीड़े पनप चुके है और अब आप अपने बच्चे को नहीं अपितु कीड़ों को भोजन करवाते है. ये कीड़े पूर्ण रूप से परजीवी होते है और हमारे आंतों में रहते है.
कैसे करें कीड़ो की पहचान -
भूख में कमी, पेट में दर्द,
कब्ज, पतले दस्त (कभी कभी ब्लड और बलगम वाली मल) उलटी आना गैस बनना या सूजन रहना पेचिश (खून और बलगम युक्त ढीली मल) मलाशय के चारों तरफ लाल चकत्ते या खुजली होना
**********
#घरेलु उपाय - तीन साल से पांच साल के बच्चों के लिए अजवयन का चूर्ण आधा ग्राम लेकर समभाग गुड में गोली बनाकर दिन मं तीन बार खिलाने से सभी प्रकार के पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।
सुबह उठते ही दस ग्राम और बडे व्यक्ति 25 ग्राम गुड खाकर दस पन्द्रह मिनट आराम करे। इससे आंतों में चिपके सब कीडे निकलकर एक जगह जमा हो जायेंगे। फिर बच्चे आधा ग्राम और बडे एक दो ग्राम अजवायन का चूर्ण बासी पानी के साथ खायें। इससे आंतों में मौजूद सब प्रकार के कीडे एकदम नष्ट होकर मल के साथ जल्दी ही बाहर निकल जाते हैं। उपरोक्त औषधि को तीन दिन से एक सप्ताह तक आवश्यकतानुसार लेना चाहिए। इससे पेट के कीड़े नष्ट होकर बच्चों को सोते समय दांत किटकिटाना और चबाना दूर होता है।
नोट - इस उपाय के दौरान मीठा, चाकलेट,टॉफ़ी, भारी खाना आदि का निषेध है.
No comments:
Post a Comment