Saturday, 28 January 2017

सही दिशा ,सुखद नींद🌹


🌹क़िस दिशा में सिर करके सोने से ख़ुशी मिलती हे औऱ क़िस दिशा से आती हे समृद्धि   क्या हे सुखद नींद क़ा वास्तु ज्ञान ??

🌹पूर्व दिशा 🌹
 यह दिशा आपकी क्रियाशीलता क़ो बढ़ाने क़ा क़ाम करती है।इस दिशा में सिर करके सोने से एकाग्रता बढ़ती हे , इसलिये पढ़ने वाले बच्चों क़ो इस दिशा में सिर करके सोना चाहिये ।इससे विद्या क़ी प्राप्ति होती हे।इससे मेमोरी बढ़ती हे ।धार्मिक रुझान वालों क़ो इस दिशा क़ी तरफ़ सिर करके सोना चाहिये, इससे उनमें सकारत्मक ऊर्जा क़ा संचार होगा

🌹पश्चिम दिशा 🌹
 यह दिशा अच्छी नींद व् लव लाइफ़ क़े लिये अच्छा होता हे।साथ ही इस दिशा में सिर करके सोने से आप संतुष्ठ भी रहती हे ।हालांकि जैसे ही आप क़े अंदर संतुष्टि क़ी भावना आती हे, तो आलस भी आता हे ।अग़र आपकों कुछ समस्याओं क़ो लेकर क़ई चिंताएं हे , तो पच्छिम दिशा क़ी औऱ सिर करके न सोयें ,क्योंकि ऎसा करने से चिंताएं ओर प्रबल होती हे।

🌹उत्तर दिशा 🌹 :-
 वास्तु शास्त्र में इस दिशा क़ो पृथ्वी क़ा सिर मानते हे।ऎसे में ज़ब आप इस दिशा क़ी तरफ़ सिर करके सोती हे, तो विकर्षण बढ़ता हे।इस वज़ह से आपकी नींद बाधित होती हे।बुरे सपने आते हे।अग़र आप उत्तर क़ी औऱ सिर क़र क़े सोती हे औऱ ५ या ६ घण्टों तक़ उसी दिशा में रहते हे, तो चुंम्बकीय खिंचाव आपके दिमाग़ पर प्रभाव डालेगा, ज़िससे रक्त-शिरायें कमज़ोर होती हे।यहीं नही, इधऱ सिर करके सोने से आपकी बेचैनी भी बढ़ सकती हे।तनाव क़े साथ ब्लड़ प्रेशर भी हाई रहता हे।

🌹दक्षिण दिशा 🌹
 इस दिशा क़ो ख़ुशी क़ी दिशा मान सकती हे ।अग़र आप इस दिशा क़ी में सिर करके सोती हे, तो इससे आपकी ख़ुशी बढ़ती हे।सुख- साधन में व्रद्धि होती हे। नींद अच्छी आती हे।इसलिये आप स्वस्थ भी रहती हे। दक्षिण में सिर करके सोने से धन व् आयु में व्रद्धि होती हे।मग़र इस दिशा में पैर ऱखने से आयु क़म होती हे व्यवसायी लोंगों क़ो दिन भर क़ी चिंताओं क़ो भुलाने क़े लिये व् तनाव दूर करने क़े लिये दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिये ।वहीं अनिंद्रा से मुक्ति क़े लिये बुजुर्गों क़ो दक्षिण में सिर करके सोना चाहिये।


🌹उत्तर - पूर्व दिशा 🌹
 अग़र उत्तर - पूर्व क़ी दिशा में बेड़ हे , तो बेड़ क़ा यह डायरेक्शन भी सोने क़े लिहाज से अच्छा माना जाता हे। ख़ास क़र पढ़ने वाले विद्यार्थीयों क़े लिये यह सही दिशा हे । इससे आप ऎक्टिव रहते हे ।दरअसल, उत्तर व् पूर्व दोनों दिशाओं क़ो स्वास्थ क़े लिये सही माना जाता हे ।


🌹दक्षिण - पूर्व दिशा 🌹
 इस दिशा में आप बेड़ रख़ सकती हे , क्योंकि यह दिशा उन्नति क़ा कारक होता हे ।फेंगसुई में इस दिशा क़ो प्रोडक्टिव लाइफ़ स्टाईल क़े लिये अच्छा माना जाता हे ।यहां सकारत्मक ऊर्ज़ा स्टोर होती हे , इसलिये इसे नींद क़े लिये अच्छा माना जाता हे यहां न आपकी रचनात्मकता बढ़ती हे, बल्कि आपकी संवाद क़ला भी निखरती हे ।


🌹दक्षिण - पच्छिम🌹 सेहत औऱ अच्छी नींद क़े लिये वास्तु में इस पोज़िशन क़ो अच्छा माना जाता हे ।इस दिशा क़ो क्रिया शक्ति या ऎक्शन ऊर्ज़ा से सुसज्जित माना जाता हे दक्षिण - पच्छिम क़ा बेड़ रुम स्थिरता औऱ मतत्व पूर्ण मुददो क़ो हिम्मत से हल करने  में सहायता प्रदान करता हे।कहते हे क़ी इस दिशा में भगवान क़ी कृपा बनी रहती हे।यहां मुख्य बेड़ रुम भी शुभ फ़ल देता हे।


🌹उत्तर - पच्छिम दिशा 🌹
 उत्तर- पच्छिम दिशा वायू द्वारा शासित हे। और यह दिशा आवागमन से भी सम्बंधित हे।इसे विवाह योग्य लड़कियों क़े शयन- कक्ष क़े लिये एक अच्छा माना गया हे । यह मेहमानों क़े शयनकक्ष लिये भी अच्छा माना गया हे ।जहां तक़ इधऱ सिर करके सोने क़ी बात हे , तो अच्छी नींद क़े लिये यह दिशा सही हे। यह आपकी लीड़रशिप क्वाल्टी क़ो भी प्रमोट करता हे ।


No comments:

Post a Comment