कब्ज, गैस, एसिडिटी दूर करे
काली मिर्च-बड़ी ईलाइची-लौंग-हलसुन को बारीक पीसकर गुन गुने पानी के साथ सेवन करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी और पेट पाचन से सम्बन्धित समस्त बीमारियां ठीक करने में सक्षम है।
कफ बलगम निवारण
कफ बलगल कोरी खांसी होने पर काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का मिश्रण गुन गुने पानी में घोलकर सेवन करने से कफ बलगम से छुटकारा मिलता है।
रक्त विकार और इन्फेक्शन मिटाये
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन, हल्दी का मिश्रण रोज सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से शरीर अंग में मौजूद इंफेक्शक रक्त विकार जड़ से समाप्त करने में सहायक है।
मोटापा घटाने में सक्षम
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का मिश्रण रोज सुबह खाली पेट पीने से तेजी से बजन घटता है। बिना व्यायाम के सहायता से केवल टाईटिंग के साथ आर्युवेदिक मिश्रण सेवन करने से मोटापा और शरीर की बढ़ी चर्बी से छुटकारा मिलता है।
डायबिटीज टाईप-1 में लिए इन्सुलिन
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन, जीरा का मिश्रण डायबिटीज मरीज के लिए अमृत औषधि है। रोज सुबह खाली पेट और रात को सोने से 20 मिनट पहले गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से शुगर नियंत्रण में रहता है।
किड़नी ठीक स्वस्थ रखे
कई घातक बीमारियों में किड़नी खराब होने का भय बना रहता है। जैसे, डायबिटीज, कैंसर, दमा, देर तक दवाईयां सेवन आदि से किड़नी खराब हो सकती है। काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का सेवन करने से किड़नी स्वस्थ और निरोग रहती है।
काली मिर्च-बड़ी ईलाइची-लौंग-हलसुन को बारीक पीसकर गुन गुने पानी के साथ सेवन करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी और पेट पाचन से सम्बन्धित समस्त बीमारियां ठीक करने में सक्षम है।
कफ बलगम निवारण
कफ बलगल कोरी खांसी होने पर काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का मिश्रण गुन गुने पानी में घोलकर सेवन करने से कफ बलगम से छुटकारा मिलता है।
रक्त विकार और इन्फेक्शन मिटाये
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन, हल्दी का मिश्रण रोज सुबह शाम दूध के साथ सेवन करने से शरीर अंग में मौजूद इंफेक्शक रक्त विकार जड़ से समाप्त करने में सहायक है।
मोटापा घटाने में सक्षम
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का मिश्रण रोज सुबह खाली पेट पीने से तेजी से बजन घटता है। बिना व्यायाम के सहायता से केवल टाईटिंग के साथ आर्युवेदिक मिश्रण सेवन करने से मोटापा और शरीर की बढ़ी चर्बी से छुटकारा मिलता है।
डायबिटीज टाईप-1 में लिए इन्सुलिन
काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन, जीरा का मिश्रण डायबिटीज मरीज के लिए अमृत औषधि है। रोज सुबह खाली पेट और रात को सोने से 20 मिनट पहले गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से शुगर नियंत्रण में रहता है।
किड़नी ठीक स्वस्थ रखे
कई घातक बीमारियों में किड़नी खराब होने का भय बना रहता है। जैसे, डायबिटीज, कैंसर, दमा, देर तक दवाईयां सेवन आदि से किड़नी खराब हो सकती है। काली मिर्च, बड़ी ईलाइची, लौंग, हलसुन का सेवन करने से किड़नी स्वस्थ और निरोग रहती है।
No comments:
Post a Comment