सतावरी पावडर- 30ग्राम,
छोटी इलायची -20ग्राम
तवासीर असली -40ग्राम
चारों मगज -80ग्राम
बादाम गिरी -80ग्राम
शंखपुष्पी -30ग्राम
ब्राह्मी
-30ग्राम
असगन्ध। -30ग्राम
छोटी इलायची -30 ग्राम
सभी सामग्री को कूट पिट कपड़छान करने के बाद सारी
सामग्री के वजन के बराबर मिस्री मिलाये।
मात्रा-1तोला सुबह खाली पेट मलाई या देसी गऊ माँ के दूध
से दे।शाम को 4ग्राम दे खाना खाने के बाद।
इसे लगातार 2-3महीने खाने पर बुद्धि इतनी तेज हो जाती है की
बचपन की बाते भी याद आ जाती है।
गौपेथी औषधीय घी नाक में सोते समय नाक में डाले।
बुद्धि के लिए
अगर बच्चे-बच्चियों की बुद्धि कम लगती हो तो 25 मि लि ग्राम
तुलसी का रस और आँवले का या नारंगी का रस या च्यवन प्राश में पानी ड़ाल के वो तुलसी
के रस में मिलायें
ये मिश्रण चालीस
दिन देने से बच्चों की बुद्धि में विलक्षणता आ जाती है लगभग 25 मि लि ग्राम
तुलसी का रस और फल का रस (नारंगी/आँवला या च्यवन प्राश ) आधी कटोरी मिश्रण होगा
ये बच्चे को चालीस दिन पिलायें, बच्चे चमक
जायेंगे
No comments:
Post a Comment