Saturday, 5 November 2016

फटी एड़िया

फटी एड़ियो (बिवाई) में पहले दिन में आराम।

➡फटी एड़िया बहुत कष्टकारी होती हैं, कई बार तो एड़िया इतनी फट जाती हैं के इनमे खून तक आने लग जाता हैं, ऐसे में हम तरह तरह के उपाय करते हैं और महंगी क्रीम भी इस्तेमाल करते हैं मगर आराम नहीं मिलता। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसको अपनाने से आपको पहले दिन से ही आराम मिलना शुरू होगा और थोड़े दिनों में ही आपकी एड़िया पहले के जैसे हो जाएँगी।

🌀तो क्या हैं ये नुस्खा आइये जाने।

          🍁सामग्री🍁
⭕सरसों का तेल          50 मि ली
⭕देशी मोम                 25 ग्राम
⭕देशी कपूर                   5 ग्राम

➡बनाने की विधि

⭕सरसों के तेल को गर्म करे, जब ये तेल उबलने लगे, तो इसमें धीरे धीरे मोम मिला दीजिये। जब मोम पूरी तरह घुल कर मिल जाए, तो आग बंद कर दे और बर्तन को आंच से उतार लीजिये अब इसको ठंडा होने दे। जब ये थोड़ा गुनगुना रह जाए तो इसमें कपूर मिला लीजिये। अभी ये बिवाईयों के लिए बहुत बढ़िया मलहम बन गया।

➡लगाने की विधि

⭕रात को पैरो को अच्छी तरह गर्म पानी से धो कर इस मलहम को बिवाईयों में लगाइये, आपको पहले दिन से आराम मिलने लगेगा।

No comments:

Post a Comment