Thursday, 6 October 2016

सुबह की मुह की लार का महत्व

ये सभी उपाय रात्रि में सोने से पहले दातों को साफ करके सोएँ और सुबह उठकर बीना कुल्ला किये बिना थूके प्रयोग करे

ये मुह की लार हमारे शरीर कें सर्वोत्तम है
1:- यदि किसी भाई बहन के आखों के नीचे काले घेरे हो गये हैं
वो सुबह मे मुह की लार से मालिश करें धीरे धीरे,

2:- जिनको चश्मा लगा है वे भाइ बहन शुबह उठकर आखों में ये मुह की लार लगाये काजल की तरह से

3:- डायबिटीज के रोगियों के लिए जहाँ चोट लगी है वहां सुबह की लार लगाये

4:- जिन लोगों के जलने का दाग नही जा रहा वे इसी लार की मालिश करें

5:- जिन लोगों के दाद हो गये हैं वे भी इस लार को प्रतिदिन सुबह उठते ही मूंह की लार लगाये

और अनेको बीमारी का इलाज है ये मुह की लार
होता क्या है इस मूह की लार में टायलिन नामक एंजाइम होता है जो हमारी पाचन क्रिया को बढाता है
और जो मित्र गुटखा खाते हैं या थूकते रहते हैं
धीरे धीरे ये लार बनना बंद हो जाती है और मुह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है
इस लार का PH मान 8.3 होता है

और आप ये सभी पेस्ट करना बंद करे क्योकि इससे लार को हम थूक देते हैं
इसके स्थान पर नीम या बबूल की दातुन करे
ये दातुन करने से लार सर्वाधिक लार बनती है
जितनी दातुन की उसे काट कर निकाल दे
और पानी मे भिगोकर रखें
अगले दिन फिर उसी दातुन को पर्योग करें

नोट :- ये फायदे तभी अधिक परिणाम देगे  जब आप शाकाहारी हो
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment