आधा चम्मच तुलसी का रस और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर पांच मिनट लगाकर रखे फिर धो लें। सुबह शाम लगाये। झाइयाँ और दाग धब्बे ( dag dhabbe jhaiya ) मिट जायेंगे और चेहरे की सुन्दरता ( beauty ) बढ़ेगी।
तुलसी , नीम व बेर के दस-दस पत्ते दो चम्मच दही के साथ पीसकर चेहरे पर लगा ले। दस मिनट बाद धो लें। चेहरा चमक कर गोरा( gora ) हो जायेगा। इससे pimples भी ठीक होती है और झुर्रिया से भी बचाव होता है।
संतरे के सूखे छिलके का पाउडर , बेसन , हल्दी , मुल्तानी मिटटी , चन्दन का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से हलके हाथ से साबुन की तरह चेहरे पर मालिश करके धो लें। झाइयों ( jhaiya ) के लिए ये बहुत उत्तम उपाय है।
पांच बादाम रात को भिगो दें , दूसरे दिन छिलका हटा कर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसे 50 ml गुलाब जल में डाल दें। दस बूँद चन्दन का इत्र भी इसमें मिला दें। इस मिश्रण को दिन मे तीन बार चेहरे पर जहाँ भी धब्बे या झाई है वहाँ लगाये। दाग धब्बे , झाई
( chehre ke dag ) दूर हो जायेंगे। इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर दाग हटाने के लिए लगाया जा सकता है।
सेब ( apple ) का गूदा , चन्दन पाउडर , बेसन व हल्दी मिक्स करके चेहरे पर हलके हाथ से मालिश करके धो लें। चेहरे से हर प्रकार के दाग धब्बे ( dag dhabbe ) दूर होंगे।
पके हुए पपीते ( papite ) का गूदा मसल कर चेहरे पर दस मिनट तक लगा कर रखें फिर धो लें। दाग ( dag ) मिटेंगे और चेहरा एकसार होगा।
आधा चम्मच शहद , एक चुटकी नमक , दस बूँद सिरका मिलाकर चहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। दस मिनट बाद धो लें। ये प्रयोग करने से एक सप्ताह में झाइयाँ ( jhaiya ) मिट जाएँगी।
एक चम्मच जौ का आटा , दो चम्मच दूध व आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें। ये gora hone ka upay बहुत अच्छा है
टमाटर का गूदा चेहरे के दाग धब्बों ( dag dhabbe ) पर घिसने से चेहरा निखर जाता है।
खरबूजे के बीज और छिलकों को पीसकर लगाने से मुहासे ( pimples )और झाइयाँ ( jhaiya ) ठीक होते है।
उड़द मोगर का पाउडर , ग्लिसरीन ,गुलाबजल और बादाम रोगन मिलाकर लगाने से चेहरा कोमल होगा व झाइयाँ दूर होंगी।
पांच बादाम भिगोकर छिलका निकले हुए , एक चम्मच चिरोंजी , आधी टिकिया कपूर , आधा चम्मच सरसों के दाने इन सबको मिलाकर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसमें गुलाब जल डालकर लेप बना लें। रोज नहाने से आधा घंटे पहले इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मलें फिर ठन्डे पानी से धो लें। चेहरे की हर प्रकार की झाइयाँ , मुहासे , दाग ,धब्बे , झुर्रिया ठीक होंगी और चेहरा चमकदार( glowing ) व खूबसूरत ( beautiful ) बनेगा।
तुलसी , नीम व बेर के दस-दस पत्ते दो चम्मच दही के साथ पीसकर चेहरे पर लगा ले। दस मिनट बाद धो लें। चेहरा चमक कर गोरा( gora ) हो जायेगा। इससे pimples भी ठीक होती है और झुर्रिया से भी बचाव होता है।
संतरे के सूखे छिलके का पाउडर , बेसन , हल्दी , मुल्तानी मिटटी , चन्दन का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से हलके हाथ से साबुन की तरह चेहरे पर मालिश करके धो लें। झाइयों ( jhaiya ) के लिए ये बहुत उत्तम उपाय है।
पांच बादाम रात को भिगो दें , दूसरे दिन छिलका हटा कर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसे 50 ml गुलाब जल में डाल दें। दस बूँद चन्दन का इत्र भी इसमें मिला दें। इस मिश्रण को दिन मे तीन बार चेहरे पर जहाँ भी धब्बे या झाई है वहाँ लगाये। दाग धब्बे , झाई
( chehre ke dag ) दूर हो जायेंगे। इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर दाग हटाने के लिए लगाया जा सकता है।
सेब ( apple ) का गूदा , चन्दन पाउडर , बेसन व हल्दी मिक्स करके चेहरे पर हलके हाथ से मालिश करके धो लें। चेहरे से हर प्रकार के दाग धब्बे ( dag dhabbe ) दूर होंगे।
पके हुए पपीते ( papite ) का गूदा मसल कर चेहरे पर दस मिनट तक लगा कर रखें फिर धो लें। दाग ( dag ) मिटेंगे और चेहरा एकसार होगा।
आधा चम्मच शहद , एक चुटकी नमक , दस बूँद सिरका मिलाकर चहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। दस मिनट बाद धो लें। ये प्रयोग करने से एक सप्ताह में झाइयाँ ( jhaiya ) मिट जाएँगी।
एक चम्मच जौ का आटा , दो चम्मच दूध व आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें। ये gora hone ka upay बहुत अच्छा है
टमाटर का गूदा चेहरे के दाग धब्बों ( dag dhabbe ) पर घिसने से चेहरा निखर जाता है।
खरबूजे के बीज और छिलकों को पीसकर लगाने से मुहासे ( pimples )और झाइयाँ ( jhaiya ) ठीक होते है।
उड़द मोगर का पाउडर , ग्लिसरीन ,गुलाबजल और बादाम रोगन मिलाकर लगाने से चेहरा कोमल होगा व झाइयाँ दूर होंगी।
पांच बादाम भिगोकर छिलका निकले हुए , एक चम्मच चिरोंजी , आधी टिकिया कपूर , आधा चम्मच सरसों के दाने इन सबको मिलाकर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसमें गुलाब जल डालकर लेप बना लें। रोज नहाने से आधा घंटे पहले इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मलें फिर ठन्डे पानी से धो लें। चेहरे की हर प्रकार की झाइयाँ , मुहासे , दाग ,धब्बे , झुर्रिया ठीक होंगी और चेहरा चमकदार( glowing ) व खूबसूरत ( beautiful ) बनेगा।
No comments:
Post a Comment