मुंह में छाले हो जाना एक आम व्याधि है, यह एक साधारण किंतु बेहद कष्टदायी रोग है यह रोग प्रमुखतया कब्ज के कारण होता है। इसके अलावा अधिक मिर्च-मसाला, तले-भुने पदार्थ तथा जलजीवों के अधिक सेवन से भी मुंह में छाले हो जाते हैं। जीभ, तालू तथा होठों में छोटी-छोटी लाल रंग की फुंसियां उत्पन्न हो जाती हैं जिनमें तेज जलन व सुइयां चुभने जैसा अनुभव होने लगता है। रोग की गंभीर अवस्था में मुंह में सूजन आ जाती है।
मुंह में छाले होने पर उपचार
- 1. नीबूः मुंह के छालों को ठीक करने के लिए नीबू का अत्यधिक मात्रा में सेवन करें अर्थात 4-5 नीबू प्रतिदिन सेवन करें। छाले होने पर गर्म पानी में नीबू मिलाकर गरारे करें। इससे काफी लाभ होगा।
- 2. केला: मुंह में छाले होने पर एक केला दही के साथ प्रात:काल सेवन करने से मुंह व जीभ के छाले दूर हो जाते हैं।
- 3. शहतूतः एक चम्मच शहतूत का शरबत एक कप पानी में मिलाकर गरारे करें, मुंह के छालों को ठीक करने हेतु यह असरदार उपाय है।
- 4. अनन्नासः छाले होने पर अनन्नास खाने से लाभ होता है।
- 5. गाजरः नियमित रूप से गाजर का रस पीने से मुख के छालों में काफी लाभ होता है।
- 6. बेल: बेल का गूदा निकालकर 100 ग्राम पानी में उबालकर कुल्ले करने से छाले दब जाते हैं।
No comments:
Post a Comment