Sunday, 19 February 2017

दर्द निवारक तेल बनाने की विधि

आवश्यक घटक

काले तिल का तेल 1 लीटर
सोंठ 50 ग्राम
काली मिर्च 20 ग्राम
लॉन्ग 50 ग्राम
लहसुन 100 ग्राम
गोमय रस 1 लीटर
जाल के पते 50 ग्राम
अमरबेल 50 ग्राम
अश्वगंधा के पते 50 ग्राम
अजवायन 50 ग्राम
आमाहल्दी 50 ग्राम
रसलिया 50 ग्राम
करनैल के पत्ते 50 ग्राम
खिम्प् 50 ग्राम
बड़ी इलाइची 25 ग्राम

उपरोक्त सभी चीजो को तेल में मिलाकर तेल को सिद्ध कर यानि तेल को आग पर पकाए और जब केवल तेल शेष रह जाए पानी पूरा जल जाए तब इसे आग से उतारकर ठंडा होने दे और फिर इसे चार लड़ के कपड़े से छान लें

अब दूसरे स्टेप में
कपूर भीमसेनी 50 ग्राम
अजवायन सत 50 ग्राम
पिम्पेरमेंट 25 ग्राम
को एक गिलास में डाल दे कुछ देर में तीनो चीजे लिकविड़  बन जाएगी उसके बाद इस लिकविड़ को तिल तेल में मिला दे और प्रयोग के लिए रख ले शरीर में कहीं भी दर्द हो इस तेल का प्रयोग करे इसके परिणाम बहुत शानदार है

कुछ लोग गोमय रस को नही समझ पाए होंगे ये आपको पंसारी से नही मिलेगा बल्कि आपको खुद बनाना होगा
बनाने की विधि 1 किलो भारतीय नस्ल की देशी गाय का गोबर लेकर उसमें 800 ग्राम पानी और 200 ग्राम गौमूत्र डाल कर अच्छे से हिलाकर पेस्ट सा बना ले और फिर इसे आठ लड़ के कपडे से छान लें गोमय रस तैयार है इसे तेल बनाने में प्रयोग करे

समयाभाव के कारण जो लोग नही बना पाए वो हमसे मंगवा सकते है 100 मिली तेल की कीमत 150 रूपये है कोरियर या डाक द्वारा भेज दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment