Saturday, 4 February 2017

चेहरा साबुन से नहीं बेसन से धो कर देखें, होंगे ये फायदे..!

बेसन स्‍वास्‍थ्‍य के साथ सुंदरता भी निखारने के काम आता है।
बेसन  को आप दही, रोज वॉटर या फिर हल्‍दी डाल कर भी प्रयोग कर सकती हैं।
जहां साबुन में दुनिया भर के कैमिकल्‍स मिले होते हैं, वहीं बेसन बिल्‍कुल प्राकृतिक होता है।
बेसन को चेहरे पर लगाने से चेहरे को कई फायदे मिलते हैं, आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में...
1. डेड स्‍किन हटाए..
आप चाहें तो चेहरे पर पेसन के पेस्‍ट को थोड़ी देर लगाने के बाद हल्‍के हाथों से रगड़ कर छुड़ा लें। इससे डेड स्‍किन साफ हो जाएगी।
2. तेल हटाए....
चेहरे पर साबुन लगाने से चेहरे का तेल गायब तो हो जाता है लेकिन चेहरा की नमी एक दम से गायब हो जाती है। बेसन पावडर के साथ ऐसा नहीं है, आप इसे लगाएं और अच्‍छा रिजल्‍ट पाएं।
3. चेहरे के रंग को निखारे...
बेसन में ब्‍लीचिंग गुण भी होते हैं जो कि त्‍वचा को प्राकृतिक तरीके से ब्‍लीच करता है।
4. त्‍वचा बने स्‍मूथ...
बेसन पाउडर  लगाने से त्‍वचा मुलायम और स्‍मूथ बनती है। वहीं दूसरी ओर अगर आप हर वक्‍त चेहरे पर साबुन लगाएंगी तो चेहरा सूख जाएगा और खराब दिखेगा।
5. ब्‍लैकहेड मिटाए....
नाक पर काफी सारे ब्‍लैकहेड्स हैं? तो बेसन से अच्‍छा घरेलू उपचार और कोई नहीं हो सकता।
6. मुंहासे दूर भगाए....
अगर चेहरे को बेसन से धोएंगी तो चेहरे पर निकले मुंहासे धीरे धीरे सूखने लगेंगे और चेहरा साफ नजर आने लगेगा।
7. गहरे दाग धब्‍बे मिटाए...
इसमें मौजूद ब्‍लीचिंग तत्‍व चेहरे से दाग धब्‍बों को हल्‍का कर देते हैं इसलिये साबुन नहीं बेसन से चेहरा साफ करना शुरु कीजिये।
8. पोर्स टाइट करे...
चेहरे के बडे़ पोर्स देखने में काफी खराब लगते हैं। इसलिये उन्‍हें छोटा करने के लिये हमेशा बेसन पावडर लगाएं। कुछ ही दिनों में आप पाएंगी कि वह छोटे हो गए होंगे।
9. टैनिंग हटाए....
चेहरे को साबुन से नहीं बल्‍कि बेसन से धोने पर चेहरे का रंग हल्‍का होता है और सन टैंनिग भी चली जाती है।                                

No comments:

Post a Comment