1) काले घेरे होने की कोई उम्र नहीं
काले घेरे कम उम्र में भी हो सकते हैं, हलाँकि ये उम्रदराज लोगों में ज्यादा आम होते हैं। काले घेरों को रोकने का सबसे बढ़िया उपाय है पोषणयुक्त औप सन्तुलित आहार लेना जिसमें ताजे फल, दही और अंकुरित अनाज, अप्रसंस्कृत अनाज, स्किम्ड मिल्क, घरेलू पनीर, दाले और बीन शामिल हैं।
2) नियमित व्यायाम करें :-
नियमित व्यायाम और गहरी साँसों से रक्त संचार बेहतर होगा, ऑक्सीजन पहुँचेगी और तनाव तथा चिन्ता में कमी आयेगी।
3) भरपूर सोयें :-
रात में कम से कम 7 घण्टे, और हर दिन ध्यान लगाते हुये 20 मिनट तक आराम करें या फिर सौम्य और कर्णप्रिय संगीत सुनें।
4) त्वचा पर तेजी से क्रीम ना लगाएं
मेकअप हटाने या क्रीम लगाते समय हल्के हाथों का सहरा लें। इस भाग की मालिश न करें क्योंकि त्वचा खिंच सकती है। केवल पेशेवर मसाज करने वालों से ही चेहरे की मसाज करवायें।
5) अंडर आई क्रीम लगाएं
बादाम युक्त अंडर आई क्रीम लगाएं , यह आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ रंग भी सँवारती है। आँखों के आसपास चेहरे का मास्क न लगायें।
6) आंखों की थकान दूर करें
अपनी आँखों की थकावट को दूर करने के लिये आँखों को गुनगुने पानी से धुलें और इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोयें। इससे आँखों की सफाई के साथ-साथ जकड़न दूर होती है तथा आँखों में रक्त संचार बढ़ता है और उन्हें आराम मिलता है
7) खीरे का रस लगाएं
दैनिक रूप से खीरे के रस को आँखों के आसापास लगाना चाहिये और फिर 15 मिनट बाद सादे पानी से धुल दें
8) आलू और खीरे का प्रयोग
अगर काले घेरों के साथ-साथ सूजन भी है तो बराबर मात्रा में आलू और खीरे का रस कारगर होता है।
Fb-गजानन वैद whats app-7775871809
9) खीरा और नींबू लगाएं
खीरे और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर देनिक रुप से लगायें और 15 मिनट बाद पानी से धुलें।
10) टमाटर का रस
इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें। धुलकर बर्फीले पानी या ठंडे दूध से बन्द पलकों पर 10 मिनट के लिये सिकाई करें फिर धुल दें।
11) ठंडे टी-बैग
ठंडे टी-बैग आँखों के नीचे के हिस्से को पुनर्जीवित करते हैं और सूजन भी कम करते हैं।
12) पिसी हुई पुदीने की पत्तियाँ
पिसे हुये पुदीने के लेप को आँखों के नीचे लगायें। 10 से 15 मिनट बाद हल्के से धुलें।
13) संतरे का रस
संतरे के रस और ग्लिसरीन के मिश्रण को 20 मिनट के लिये हफ्ते में तीन बार लगाने पर काफी प्रभावशाली होता है।
14) बादाम का तेल
सोने से पहले बादाम और दूध के लोप को आँखों के काले घेरे वाले भाग पर लगायें। अगली सुबह ठंडे पानी से धुलें। इस उपचार से त्वचा निखर आती है।
चिकित्सक सलाह अवश्य लें .
No comments:
Post a Comment