Sunday, 11 December 2016

बाल झडना और सफेद बालाे के लिए

शुद्ध नारीयल तेल 100 ग्राम लेकर उस मे वटवृक्ष (बरगद) के पेड की जडे जाे लटकती रहती है वह 50 ग्राम लेकर तेल मे तब तक पकाए जब तक जडे काली न पड जाए। उस के बाद इस तेल काे काच के बाेतल मे भर के रखे और रात काे साेते समय बालाे काे लगाकर रखे और सुबह इसे धाे डाले इस से बाल सफेद नही हाेगे और बालाे का झडना रुक जाएगा।

हाथ पैर मे माेच आना
अगर गिर जाने से या झटका पड जाने से हाथ शरीर मे दर्द हाेने लगता है। मांस पेशीया अकड जाती हाे ताे अलसी का तेल गरम कर के जहा माेच अायी हाे वहा लगाकर छाेड दे आराम मिलेगा।

सफेद दाग
हरी हल्दी, त्रिफला, अनार छाल, जायफल, सफेद कनेर की जड और धाय के फुल इन सबकाे आवश्यकता नुसार समान मात्रा मे लेकर इस मे आवले का रस मिला दे और 7-8 दिनाे तक इसे खरल (Fry) करते रहे। उस के बाद शुद्ध देसी गाय का घी मिलाकर मलम (क्रीम) बना लिजीए और सफेद दागाे पे लेप किया करे दाग चले जाएगे।
नाेट खटाई, बैंगन, तले भुने मसालेयुक्त पदार्थ, मांस, अंडाे का सेवन न करे। नमक खाना बंद रखे।

जल जाने पर
अगर काेई व्यक्ती आग से जल जाए ताे तुरंत ग्लिसरीन लगाने से जलन कम हाेगी, फफाेले भी नही आएगे लाल दाग भी निकल जाएगा।

जख्म हाेने पर
अगर किसी कारन जख्म हुवा हाे ताे फिटकरी काे एकदम बारीक पिस लेना है और घी मिलाकर जख्म पे लगा दे ताे खुन भी नही बहेगा और फाेडा भी नही हाेगा।

बालों का झाड़ना दूर करने के लिए ( Stop Falling Hair ) :
स्टेप 1 : इसके लिए आप 1 कटोरी खट्टी दही, 4 चम्मच त्रिफल का चूर्ण, 4 चम्मच मुल्तानी मिटटी का पाउडर और आधे निम्बू का रस लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें.

स्टेप 2 : आप इस मिश्रण को रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह उठने पर आप इसे अपने बालों की जड़ पर लगायें.

स्टेप 3 : जब इसे 1 घंटा हो जाएँ और ये सुख जाएँ तो आप इसे ठन्डे पानी से साफ़ कर लें या फिर नहा लें. इससे आपके बाल झाड़ना तो बंद होते ही है साथ ही बाल स्वस्थ और सुन्दर भी हो जाते है. आप इस उपाय को हफ्ते में कम से कम एक बार जरुर अपनायें

बालों की रुसी दूर करने के लिए ( Remove Dandruff ) :
अगर आपके बालों में रुसी है तो आप उसे दूर करने के लिए भी दही का इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि इसमें कुछ ऐसे एंटी फंगल तत्व होते है जो बालों को रुसी दूर कर इन्हें मुलायम, काले और लंबे बनाते है.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ मात्रा में काली मिर्च लें और उन्हें पीसकर उसका पाउडर बना लें. अब आप इस पाउडर को 1 कटोरी दही में अच्छी तरह मिला लें और अपने सिर पर लगायें. इस उपाय को हफ्ते में 2 बार जरुर करें. जल्द ही नतीजा आपके सामने होगा

बालों का कंडिशनर ( Use as a Natural Conditioner ) :
हम सभी अपने बालों को मुलायम बनाने के लिए तरह तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते है और इनमे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है हेयर कंडीशनर किन्तु ये सब केमिकल से बनते है जो बालों को हानि पहुंचा सकते है किन्तु दही को आप अपने बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो. क्योकि ये प्राकृतिक है तो इससे आपके बालों को किसी तरह की हानि भी नही पहुँचती.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप दही में थोड़ी सी मेहँदी, थोडा सा सिरका और चाय की पत्ती का पानी मिलायें और इसे अपने बालों पर लगायें.

बालों की शुष्कता दूर करने के लिए ( For Shiny and Healthy Hair ) :
जिस प्रकार हमारी त्वचा सुख जाती है उसी प्रकार हमारे बाल भी रूखे और बेजान होकर शुष्क हो जाते है, जिससे हमारे चेहरे का निखार खो जाता है. ऐसा अकसर तब होता है जब हम बालों में अत्यधिक रंगों और शम्पू का इस्तेमाल करते है. किन्तु बालों की इस कमी को दूर करने के लिए भी हम दही का इस्तेमाल कर सकते है.

No comments:

Post a Comment