मुंह से बदबू का आना बहुत बुरा माना जाता है। कोई भी ऐसे व्यक्ति के पास बैठना नहीं चाहता, जिसके मुंह से बदबू आ रही हो। यह एक ऐसी समस्या है, जिससे बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं। पर चिंता करने की बात नहीं है। नीचे कुछ उपाय दिए गए है। इन्हें अपनाए और बदबू दूर भगाएं।
१ – जामुन के हरे पत्ते या तुलसी के हरे पत्ते मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
२ – मुंह से आने वाली बदबू को सूखा धनिया चबाकर भी दूर किया जा सकता है।
३ – मुंह और दांतों की सफाई का पूरा ध्यान रखिए और नीम या बबूल की दातुन करना लाभदायक होता है।
४ – एक ग्लास कुनकुने पानी में एक एक टेबल स्पून नींबू का रस मिलाकर कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।
५ – खाने के बाद सौंफ चबाने से भी मुख की दुर्गन्ध दूर होती है।
६ – मुलैठी या छोटी इलायची चबाने से भी बदबू दूर हो जाती है।
७ – मुख की दुर्गन्ध या छाले दूर करने के लिए अनार की छाल पानी में उबाल कर उस पानी को थोड़ी देर मुंह में रखें और गरारे करें।..
१ – जामुन के हरे पत्ते या तुलसी के हरे पत्ते मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
२ – मुंह से आने वाली बदबू को सूखा धनिया चबाकर भी दूर किया जा सकता है।
३ – मुंह और दांतों की सफाई का पूरा ध्यान रखिए और नीम या बबूल की दातुन करना लाभदायक होता है।
४ – एक ग्लास कुनकुने पानी में एक एक टेबल स्पून नींबू का रस मिलाकर कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।
५ – खाने के बाद सौंफ चबाने से भी मुख की दुर्गन्ध दूर होती है।
६ – मुलैठी या छोटी इलायची चबाने से भी बदबू दूर हो जाती है।
७ – मुख की दुर्गन्ध या छाले दूर करने के लिए अनार की छाल पानी में उबाल कर उस पानी को थोड़ी देर मुंह में रखें और गरारे करें।..
No comments:
Post a Comment