Thursday, 1 June 2017

Itching

Khujli Ka Gharelu ilaj
 वैसे तो इसका gherulu और desi upay है परन्तु सही समय पर उपयोग करने से ही लाभ मिलता है | Khujli जिसे Daad, Khaj या Eczema भी बोला जाता है, यह आज कल एक आम बीमारी है जो की हमारे skin में होता है | Itching होने पर skin पर लालपन आने लगता है और बहुत जोरो से खुजली होने लगती है, ज्यादा खुजली करने से skin लाल हो जाता है | वैसे तो यह बीमारी ज्यदातर 7 साल से कम उम्र वाले बच्चो में पाया जाता है, परन्तु ध्यान ना देने से यह बड़ो में भी फैल जाता है  | Eczema वैसे तो चेहरे, गले,  हाथ और पैरो पर अक्सर होता है, परन्तु कई बार private parts में भी हो जाता है | कई बार तो itching skin के dry होने के कारण या ज्यादा देर गिला रहने से भी होता  है | वैसे तो khujli ka treatment अपने desi gherulu upay से भी किया जा सकता है यदि सही समय पर सही तरीके से उपचार किया जाए 
 
 *Symptoms of Itching*
Waise to Khujli ke symptoms ko pakdna kafi aasan hai aur ise aap bhi dekh kar samaj sakte hai ki aapko khujli ki bimari hui hai ya nahi. तो चलिए देखते हैं khujli hone ke kya lakshan hai 
इसके होने पर skin का color थोडा red हो जाता है
ज्यादा खुजली करने से यह आसानी से फैल जाता है
हमेशा मन करता है की खुजली करते रहे
ज्यादा itching होने पर जलन होने का महसूस होने लगता है |
छोटे छोटे दाने निकाल आना
 
* *Itching treatment using desi remedies*
*देशी घी* – यदि आप को खुजली ज्यादा हो रही हो तो उस जगह  देशी घी को हल्का सा गरम कर के massage करने राहत मिलती  है 
*खीरे का रस* – Eczema होने पर खीरे को पीस कर उसके रस से मालिश करने पर itching से राहत मिलता है |  
*एलो वेरा* – एक aloe vera के पत्ते को काट कर उसके गुद्दे को itching वाले हिस्से में लगाने से राहत मिलता है |
*टमाटर के रस* – सुबह सुबह पके हुए टमाटर (tomato) का juice पिया करें और कम से कम 5 दिनों तक लगातार पिये और फर्क देखे

No comments:

Post a Comment