हृदय रोगियों के लिए अमृत है अर्जुन छाल
30 – 30 मिली काढ़ा एक गिलास गुनगुने पानी में डाल कर पिए।
काढ़ा
बनाने की विधि – 1 किलो अर्जुन की छाल को ५ किलो पानी में आधा रहने तक
पकाये। बस आपका काढ़ा तैयार हैं। फिर इसको छान कर कांच की बोतल में रख
लीजिये।
अर्जुन के साथ थोड़ी दालचीनी भी डाल दी जाए तो उसका रिजल्ट बहुत जल्दी मिलता हैं।
अदरक का रस,
नीम्बू का रस,
लहसुन का रस और
एप्पल साइडर सिरका।
इनको
एक एक कप लेकर। चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो
उसे ठण्डा कर, इस मिश्रण में 3 कप शहद मिलाये । बस दवा तैयार हैं। रोज इस
दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लीजिये।
आज
हार्ट के बाई पास में या एंजियोप्लास्टी में लाखो रुपैये खर्च हो जाते
हैं। और बात पैसे की नहीं हैं। लाखो रुपैये खर्च कर के भी जब आराम ना आये
तो बहुत दुःख होता हैं। ऐसे में आप इन प्रयोग को निश्चिन्त हो कर उपयोग कर
सकते हैं। इसके बाद मैंने ये प्रयोग अनेक रिश्तेदारो को बताया। जिसमे अनेक
लोगो को फायदा हुआ। उच्च रक्तचाप वालो के लिए भी ये रामबाण से कम नहीं
हैं। हृदय की कैसी भी समस्या हो इन प्रयोगो को निश्चिन्त हो कर कीजिये।
No comments:
Post a Comment