असंतुलित आहार और बिगड़ी जीवन-शैली के चलते, जब रक्त में
अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है, तो इससे रक्त वाहिनियों में रक्त
के बहाव में रुकावट आने लगती है। इसी के चलते व्यक्ति के हृदय में भी रक्त
के प्रवाह में बाधा आ जाती है। इसी से हृदय घात जैसी समस्याएं उतपन्न होती
हैं। हालाँकि इसके लिए मेडिकल में दवाइयों और सर्जरी के द्वारा इलाज सम्भव
है, लेकिन यदि हृदय रोगियों को इस बात की जानकारी हो कि ऐसी बहुत सी घरेलू
औषधियां हैं, जिनसे हृदय की ब्लॉकेज को खोलने में मदद मिल सकती है, ऐसे में
व्यक्ति को दवाइयों का सहारा शायद ही लेना पड़े।
यहाँ
हम एक ऐसी घरेलू औषधि का जिक्र कर रहें हैं, जो खुद हृदय रोग विशेषज्ञों
द्वारा आजमाया हुआ है। इस उपाय के जरिए नसों को साफ करने, संक्रमण को फैलने
से रोकने, लिवर को साफ़ रखने, हृदय की विफलता, और साथ ही खतरनाक स्थितियों
में बीमारी से लड़ने की क्षमता मिलती है।
बनाने का तरीका-
सामाग्री –
15 नींबू400 ग्राम गेहूं के बीज़12 लहसुन की कलियाँ400 ग्राम अखरोट1 किलो कच्चा कार्बनिक शहद
तैयारी-
सबसे
पहले गेंहू के दानों को किसी बर्तन में साफ पानी में भिगों कर रख दें।
10-12 घंटों के बाद, गेंहू को अच्छी तरह धो कर पानी से निकाल लें। इसके ठीक
एक दिन बाद जब गेहूं अंकुरित हो जाए तो इन्हें लहसुन, अखरोट और 5 छिलके
सहित नीम्बुओं के साथ मिक्सर में पीस लें। पेस्ट तैयार होने के बाद इसमें
बचे हुए 10 नीम्बुओं का रस और शहद मिलाकर एक कांच के जार में भर कर फ्रीजर
में रख लें।
दिन में तीन
बार, खाने से आधा घंटा (30 मिनट) पहले इसका सेवन करें। यह घरेलू दवाई न
सिर्फ रक्त वाहिनियों को साफ़ कर हृदय की ब्लॉकेज को खोल देगी, बल्कि इससे
आपके पूरे शरीर पर बहुत से सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।
हृदय
रोगों, ब्लड प्रैशर और कॉलेस्ट्रोल में राहत दिलाने के अलावा यह नुस्खा
शरीर के किसी भी हिस्से में पनपे ट्यूमर पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।
No comments:
Post a Comment