Friday, 2 June 2017

छोटी माता

छोटी माता छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

जई के आटे को पानी में मिलाकर स्नान – चिकनपॉक्स में शरीर में बहुत अधिक खुजली होती है,इसलिए शरीर की खुजली को मिटाने के लिए जई के आटे को पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए.

भूरे सिरके से पाये निजाद – आधा कप भूरे सिरके को पानी में डालकर नहाने से शरीर में खुजली से निजात पायी जा सकती है.

नीबू के रस से पाये निजाद – चिकनपॉक्स में नीबू का रस पिलाने से रोगी को बहुत राहत मिलती है.

नीम की पत्तियों से इलाज – छोटी माता के रोगी को नीम की पत्तियां डले पानी से नहलाना चाहिए. इससे चिकेन पॉक्स में आराम मिलता है.

बेकिंग सोडा – आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पूरे शरीर पर लगाइए, लेप को सूखने दीजिए इससे चिकनपॉक्स ठीक हो जाता है।

गाजर बहुत लाभकारी – गाजर और धनिया का सूप बनाकर पीने से राहत मिलती है।

हरी मटर का इस्तेमाल – हरी मटर को पानी में पकाइए, इसके पानी को शरीर में लगाइए, इससे चिकन पाक्स के लाल चकत्ते समाप्त होते हैं.

खान पान का उचित ख्याल – चिकनपॉक्स में खाने पीने का सही ढंग से ख्याल रखे खाने में अधिक मसालेदार भोजन से परहेज करे.
 
*चिकनपॉक्स में अन्य बातो का ख़ास ख़याल रखे-*

खुले में रखा खाद्य पदार्थ बिल्कुल भी न लें।
चिकन पॉक्स एक संक्रमण की बीमारी होती है जो एक व्‍यक्ति से दूसरे में जा सकती है इसलिए जिसे भी यह बीमारी है वे एक-दूसरे से दूर रहें जिससे इंफेक्शन का खतरा न हो.
बच्चे के माता-पिता को ध्यान रखना चाहिये कि  बच्चा  बीमार है तो उसे स्कूल न भेजें ताकि दूसरे बच्चों को यह संक्रमण न फैले.
यह बीमारी ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन बच्चे के शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए अपने बच्चे का ख़ास ख़याल रखे.
इस बीमारी से बचने के लिए ठंड से बच्चों का बचाव करें, क्योंकि ठंडी हवा में इस बीमारी का वायरस बेरीसेला ज्यादा सक्रिय होता है.
इन सभी आसान उपायों को आजमाकर आप अपने बच्चे का बचाव कर सकते हैं. 

यह सभी उपाय चिकनपॉक्स में राहत पाने के सरल उपाय है.

No comments:

Post a Comment