Friday, 2 June 2017

बालो मे है सुंदरता

१)  लंबे बालों को बांध कर, पोनी या जूडा बनाकर रखें ताकि उन पर सीधी धूप न पडे। साथ ही स्कार्फ या हैट लगाएं। बालों को बहुत कसकर न बांधें, ताकि स्कैल्प में रक्त का संचार बाधित न हो।२) अगर आपको अधिक देर तक धूप में रहना पडता है तो घर आकर अपने बालों की किस्म के मुताबिक सन हेयर रिपेयर मास्क लगाएं।
३) इन दिनों बालों की देखभाल के लिए एल्कोहॉल का प्रयोग न करें। यह बालों को अत्यधिक रूखा बना देता है। बेहतर होगा कि दही या मेथी पैक का इस्तेमाल करें।
४) सामान्य शैंपू के बजाय मॉयस्चराइजिंग शैंपू का प्रयोग करें।
५)  बालों को नर्म, मुलायम और रेशमी बनाने के लिए सिर की त्वचा की जोजोबा ऑयल से मालिश करें और बालों में अच्छी तरह लगाकर शॉवर कैप लगाएं। ३ घंटे बाद शैंपू करें।
६) क्लोरीन बालों को हानि पहुंचाती है। इसलिए स्विमिंग से पहले बालों को हलका गीला कर लें या कैप पहनें। स्विमिंग के बाद क्लैरिंग शैंपू से बालों को धोएं।
७) लगातार तनाव होने व नींद पूरी नहीं होने के कारण भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं इसलिए तनाव को दूर करने की कोशिश करें और भरपूर नींद लें।
८) बाजार में मिलने वाले डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ हमारे स्वास्थ्य व सौंदर्य दोनों के लिए हानिकारक होते हैं। अत: जहां तक संभव हो सके इनसे परहेज करें।
९) आंवला हमारी आंखों व बालों दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यदि आप रात में आंवला, शिकाकाई व रीठा पावडर को पानी में घोलकर सुबह इस पानी से अपने बालों को धोएंगे तो इससे आपके बाल घने व काले होंगे।
१0) मेथीदाने को पीसकर दही में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार व काले बनते हैं।
११) गीले बालों को तौलिए से झटक-झटककर बालों को पोंछने से बाल दो मुंहे व कमजोर होकर टूटते हैं।
१२) बालों को पहले चौड़ी कंघी से सुलझाएं फिर बारीक कंघी से सुलझाएं।

No comments:

Post a Comment