Saturday, 2 July 2016

पेशाब में दर्द और जलन को दूर करने के घरेलू नुस्खे


पेशाब में दर्द और जलन होना एक आम समस्या है। यह परेशानी काफी लोगों को होती है, जो कि महीनों तक भी चल सकती है और जल्दी भी ठीक हो सकती है। यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही होती है, लेकिन ज्यादातर यह परेशानी महिलाओं में देखी जाती है।

इस समस्या को डिस्युरीआ भी कहते हैं, जिसमें पेशाब करते वक्त जल्‍न और दर्द महसूस होता है। कभी कभार शरीर ओवरहीट भी हो जाती है। यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह एक बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।यह समस्या 18 से 50 तक के लोगों में बहुत ही आम होती है।

अदरक

संक्रमण को खतम करने के लिये अदरक काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। रोजाना दिन में एक बार 1 चम्मच अदरक पेस्ट में शुद्ध शहद मिलाइये और सेवन कीजिये। आप हल्के गुनगुने दूध में 1 चम्मच अदरक का रस भी मिक्स कर के रोजाना एक बार पी सकती हैं। या फिर रोजाना दो बार अदरक की चाय पियें।

खीरा

खीरे में 95 प्रतिशत पानी होता है, जिसे खाने से शरीर हमेशा हाइड्रेट रहता है और बैक्टीरिया का नाश होता है। साथ ही यह बॉडी का तापमान भी नॉर्मल रखता है। 1 कप खीरे के जूस में 1 चम्मच शुद्ध शहद और नींबू निचोड़ कर डालें। मिक्स कर के दिन में दो बार लें। या फिर 2 या 3 खीरे रोजाना खाएं।

एप्पल साइडर वेनिगर

एप्पल साइडर वेनिगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद हैं, जिससे संक्रमण से लड़ने में राहत मिलती है। इसके अलावा यह शरीर के प्राकृतिक पीएल लेवल को भी बैलेंस करता है। 1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर में 1 चम्मच शुद्ध शहद गरम पानी में मिक्स करें। फिर इसे रोजाना दो बार पियें।

साबुत धनिया

1 कप पानी में 1 छोटा चम्मच साबुत धनिया उबालें। जब यह ठंडा हो जाए तब इसे दिन में दो बार पियें। या फिर आप 3 कप पानी में 1 चम्मच साबुत धनिया पाउडर मिलाएं और उसे रातभर ढंक कर रख दें। फिर दूसरे दिन उसमें थेाड़ा सा गुड़ डाल कर मिक्स करें और 1 कप, दिन में 3 बार पियें।

नींबू

इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड और मजबूत एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीवाइरल गुण, आपकी समस्या को दूर करेगा। हल्के गरम पानी में 1 नींबू निचोड़ें और 1 चम्मच शुद्ध शहद मिक्स करें। फिर इसे खाली पेट सुबह रोजाना पियें।

साफ-सफाई रखें

जननांग की स्वच्छता बनाए रखें। कई बार, योनि या लिंग में संक्रमण होने की वजह से भी मूत्र मार्ग को प्रभावित करते हैं। यदि आपको यह समस्या हो चुकी है तो अब से कुछ सावधानियां बरते जैसे, दिन में 2-3 बार जननांग को धोएं।

बेकिंग सोडा

यह एक अल्कलाइन कंपाउंड है जो कि यूरीन की एसिडिटी को कम करता है और दर्द को कम करता है। यह शरीर के पीएल लेवल को बैलेंस भी करता है। एक गिलास में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर इसे खाली पेट पी लें। एक हफ्ते तक रोजाना ऐसे करें।

प्लेन दही

यह पेट से खराब बैक्टीरिया को हटा कर अच्छे बैक्टीरिया का विकास करती है। रोजाना 2 या 3 कप प्लेन दही खाइये। आप चाहें तो इसे वेजाइना में भी 2 घंटे के लिये लगा सकती हैं। ऐसा दिन में दो बार करें, जब तक आराम ना मिले।

पानी की मात्रा बढ़ा दें

पानी, शरीर से संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया तथा शरीर की गंदगी को बाहर निकाल देगा। साथ ही यह डीहाड्रेशन से भी मुक्ती दिलाएगा। आप चाहें तो पानी युक्त फलों का सेवन भी कर सकते हैं।

गरम पानी से सिकाई

आप दर्द को गरम पानी की सिकाई से भी कम कर सकती हैं। इससे ब्लैडर का प्रेशर कम होगा और दर्द भी दूर हो जाएगा। इसे पांच मिनट के लिये करें, थोड़ी देर के लिये रूके और फिर करें।

मेथी

रोजाना दिन में दो बार छाछ में आधा चम्मच मेथी पावडर मिक्स कर के पियें। मेथी वेजाइना के पीएल लेवल को बैलेंस करेगी और किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव करेगी।

No comments:

Post a Comment