औरतों की छाती का कैंसर (Breast Cancer)
संभालने योग्य आर्टिकल।
अगर ब्रैसट कैंसर की संभावना हो तो पहले बायोपैसी करवाकर निर्णय करलें।
बचाव के उपाय—:
औरतों मे छाती का कैंसर लगभग 30—40 साल की उम्र के दरम्यान होता है।
फोम
की पैड वाली और नाईलान से तैयार तंग ब्रा पहनने से सदा प्रहेज करना चाहिये
कयोॆकि ईनका तापमान बढ़कर छाती की ग्रंथियों को प्रभावित करता है। संभोग
के दौरान भी छातियों को जयादा जोर से दबाना नहीं चाहिये।
योग—:
हीरा भसम 120 मिलीग्राम।
सोना भसम 2 ग्राम।
मोती पिषटी 2 ग्राम।
अभ्रक भसम (100 रुठी) 2 ग्राम।
इन सब दवाईयों को मिलाकर 2 दिन काचनार के रस या काढ़े में खरल करलें व 48 पुड़ियाँ बनालें।
हर तरह की छाती की कैंसर की गाँठ तीन चार हफते में खतम हो जाती है।
छाती के कैंसर के आप्रेशन से जहाँ तक बचा जाये उचित है।
योग महँगा जरूर है लेकिन अकसर कारगार रहता है।
इस योग की सेवन विधि—:
1-1 पुड़ी सवेरे शाम शहद से लेनी चाहिये।
धंनयावाद।
No comments:
Post a Comment