Wednesday, 3 May 2017

त्‍वचा

त्‍वचा-की-देखभाल

 घर में नमक के इन प्रयोगों से पाइये नाक के ब्‍लैकहेड्स से मुक्‍ती चाहे चेहरा कितना भी चमकदार क्‍यूं ना हो पर अगर नाक पर ब्‍लैकहेड्स हैं, तो समझ लीजिये कि आपका सारा किया कराया बेकार गया। ब्‍लैकहेड्स को हटाने का सबसे अच्‍छा तरीका है घर में मौजूद दरदरा नमक। जी हां, वही नमक जो हम अपने खाने में स्‍वाद बढ़ाने के लिये प्रयोग करते हैं, वही ब्‍लैकहेड्स को भी साफ कर सकता है।

 किचन में रखी सामग्रियों से हटाइये ब्‍लैकहेड आप नमक के साथ अन्‍य सामग्रियों जैसे, गुलाबजल, दही, नींबू, बेसन और टूथपेस्‍ट आदि मिला कर पेस्‍ट बना कर लगा सकती हैं। ये घरेलू नुस्‍खा आपको बेहतरीन रिजल्‍ट देगा।

इन नुस्‍खों को केवल कुछ दिन नियमित रूप से आजमाएं और फिर देखें कि ना केवल ब्‍लैकहेड्स ही हटेंगे बल्‍कि चेहरे से धूल, मिट्टी और डेड स्‍किन भी साफ होगी।

नमक और रोज वॉटर ब्‍लैकहेड हटाने के लिये एक छोटा चम्‍मच नमक और एक चम्‍मच रोज वॉटर को कटोरी में मिक्‍स करें। बिना देरी किये हुए इससे अपने नाक या उस जगह पर रगड़ें जहां पर ब्‍लैकहेड्स हों। गुलाबजल से चेहरे की चमक बढेगी। इस विधि को हफ्ते में एक बार करें।

नमक और शक्‍कर एक कटोरी में 1 चम्‍मच शक्‍कर और 1 चम्‍मच नमक मिलाएं। इससे हल्‍के हाथों से नाक पर गोलाई में मसाज करें। 15 मिनट के बाद, जब यह सूख जाए तब गीले कॉटन बॉल से पोछ लें।

नमक और शहद 1 चम्‍मच शहद में 2 चम्‍मच काला नमक मिलाएं। इसे ब्‍लैकहेड के साथ डेड स्‍किन भी साफ होती है। इसे हफ्ते में दो बार ट्राई करें।

नमक और बेसन एक कटोरी में 1 चम्‍मच बेसन, 2 चम्‍मच दूध और 1 चम्‍मच नमक मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को गाढा बनाएं और ब्‍लैकहेड पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे रगड़ कर साफ कर दें। इससे ब्‍लैकहेड्स तो साफ होंगे ही साथ में चेहरा भी ग्‍लो करेगा।

नमक और नींबू का रस सबसे पहले ब्‍लैकहेड वाली जगह को नींबू के रस से मसाज कर लें। फिर उसी गीने चेहरे पर नमक लगा कर गोलाई में हल्‍के हथों से मसाज करें। 10 मिनट के बाद गरम पानी से चेहरा धो लें। इस विधि को 8 दिन के बाद फिर दोहराएं।

नमक और टूथपेस्‍ट
नाक या अन्‍य जगह पर टूथपेस्‍ट लगाएं और बाद में दरदरा नमक उस पर रगडे़। इसे ऊपर के डायरेक्‍शन पर रगड़ें। ब्‍लैकहेड्स के साथ यह रूखी त्‍वचा को भी साफ कर देगा।

दही और नमक
 ब्‍लैकहेड्स वाली जगह को नमक वाले पानी से मसाज कर के 15 मिनट बाद उस पर गाढी दही लगा कर हल्‍के हाथों से रगड़ें। इससे आपके चेहरे पर पैदा होनी वाली जलन दूर होगी।

No comments:

Post a Comment