आजकल बाज़ार में तरह तरह के एनर्जी ड्रिंक्स उपलब्ध है . F1 जैसे आयोजन के प्रायोजक
होने से और लुभावने विज्ञापनों से लोग उसे आजमाने लगते है पर वे ये नहीं जानते की
ये कितने नुकसानदायक है
- इसमें इतना कैफीन होता है की पीने वाला व्यक्ति ६ घंटे तक सो ही नहीं सकता .ये
दिल की धड़कन को बढ़ा देता है और इससे दिल का दौरा पड़ने का ख़तरा बढ़ जाता है .
- इसमें गुआवानी , जिन्सेंग और जिन्को बिलोबा जैसे हर्ब्स होते है जिससे एक केन से प्राप्त होने
वाली शकर की मात्रा बढ़ कर १० चम्मच तक हो जाती है . इससे दांत खराब होने और
मोटापे का ख़तरा बढ़ जाता है .
- इससे नर्वसनेस , सिरदर्द , हाथ- पैर कांपना ,अनिद्रा जैसी समस्याएँ आ सकती है .
- शराब के साथ इसका प्रयोग जानलेवा हो सकता है .
- ये शरीर में पानी की अत्याधिक कमी कर देता है .
- बच्चों के लिए जितनी कैफीन की मात्रा प्रयोग की जा सकती है उससे कहीं अधिक
मात्रा में कैफीन इसमें होता है .
- इसकी बिक्री डेनमार्क और नोर्वे जैसे देशों में प्रतिबंधित है .
No comments:
Post a Comment