Showing posts with label घरेलु. Show all posts
Showing posts with label घरेलु. Show all posts

Sunday, 9 October 2016

गंजेपन के कारण,घरेलु उपचार

वर्तमान समय में तेजी से बदलती जीवन शैली और अनियमित खान पान कारण स्त्री पुरुषों दोनों में ही गंजेपन की समस्या बढ़ती ही जा रही है। आम तौर पर किसी भी सेहतमंद व्यक्ति के 50 से 100 बाल प्रतिदिन झड़ते हैं लेकिन अगर उसके बाल रोजाना 100 से अधिक झड़ते हैं और नए बाल तेजी से नहीं उगते है और जो उगते है वह कमजोर होते है तो यह गंजेपन का लक्षण हो सकता हैं ।

गंजापन अधिकतर पुरुषों में ज्यादा होता है । पुरुषों में आमतौर पर गंजेपन के लिए मेल हार्मोन को जिम्मेदार मानते है। शायद यही वजह है महिलाओं में गंजापन बहुत ही कम होता है। गंजापन अनुवांशिक भी होता है और पीढ़ी दर पीढ़ी भी इसका असर रहता है। यहाँ पर हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे है जिसके जरिए गंजेपन के असर को कम कर सकते है । और यदि आप इन उपचारो को समय रहते कर लें तो आप अपने बालों को मजबूत करके गंजेपन को रोक भी सकते हैं।

गंजेपन के कारण

गंजेपन के कई कारण हो सकते है। जैसे :----

* किसी बीमारी या किसी दवा के दुष परिणामो के कारण

* शरीर में विटामिन की कमी के कारण

* बालो को प्रतिदिन शैंपू या साबुन से धोना

* आनुवंशिक कारणों या उम्र बढ़ने के कारण

* पिट्यूटरी ग्लैंड में हार्मोन्स की कमी के कारण

* शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण

* बालो की जड़ो का कमजोर हो जाने के कारण

* सर में अधिक रुसी होने कर कारण

* लगातार सर दर्द के कारण सर में रक्त संचार का सही ना होना

* गंभीर रूप से बीमार पड़ने या बुखार होने के कारण

* भावनात्मक या शारीरिक तनाव के कारण

* केमोथेरेपी या अत्यधिक विटामिन ए के कारण

* सुगंधित एवं तेज शैम्पू / तेल के दुष प्रभावों के कारण

* बालों को बहुत ज्यादा कलर या डाई करने के कारण

* दाद, एक्जिमा, और सर पर सफ़ेद दाग के कारण

* धूम्रपान के दुष प्रभावों के कारण

* प्रदूषित वातावरण, बालों का लम्बे समय तक गंदे रहने के कारण

यह सब कुछ प्रमुख कारण है जिनकी वजह से बाल तेजी से गिरते है और गंजेपन की समस्या होती है ।

गंजेपन के घरेलु उपचार

* नमक का अधिक सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए । नमक के अधिक सेवन करने से गंजापन जल्दी आ जाता है।

* अगर सर में बीच बीच में कई स्थानो से बाल गायब हो जाये, जगह जगह गंजेपन का पैच बन जाये तो उस स्थान पर दिन में 2 - 3 बार नीबू रगड़ते रहने से बाल दुबारा उगने शुरू हो जाते है ।

* उड़द की दाल उबालकर उसे पीस लें। फिर इसको सोते समय सिर पर गंजेपन में लगाये , इससे बहुत लाभ मिलता है ।

* जहां जहाँ से बाल उड़ रहे हो तो वहाँ पर प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल पुन: आने लगते हैं।

* गंजेपन पर हरे धनिए को पीस कर उसका लेप करने से भी बाल उगने लगते हैं।

* अगर आपके परिवार में लोग गंजेपन के शिकार है अर्थात यह समस्या अनुवांशिक है तो खाने में लहसुन का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

* नीम की पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में एक साथ डालकर उबाल लें इस पानी से सप्ताह में कम से कम दो बार सिर को धोएं ।

* अगर आपके बाल उड़ते हो तो बालों में नीम का तेल लगाइये । नीम का तेल लगाने से बालो की जड़े मजबूत होते है और उनका उड़ना / टूटना कम हो जाता है ।

* जैतून के तेल को गर्म करके उसमे एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को नहाने से पहले अपने सिर पर लगा लें। फिर 15 मिनट बाद अपने सिर को गरम पानी से धो लें । ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में नए बाल आने शुरू हो जाते है ।

* एक चम्मच पिसा हुआ नमक व एक चम्मच कालीमिर्च को नारियल के पांच चम्मच तेल में मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से शीघ्र ही बाल उगने शुरू हो जाते है ।

* कलौंजी को पीसकर उसे पानी में मिला लें। इस कलौंजी मिले पानी से सिर को कुछ दिनों तक अच्छी तरह से धोने से बाल झड़ते नहीं है और धीरे धीरे पुन: उगने लगते है।

* केले के गूदे को नीबू के रस में पीस कर लगाएं इससे भी लाभ मिलता है।

* गंजेपन के उपचार में नारियल तेल, बादाम तेल, जैतून तेल और आवँला का तेल काफी प्रभावी होता है। आप इनमें से किसी भी तेल से हर दूसरे दिन सिर की अच्छी तरह से मालिश करें। मालिश करने से पहले तेल को थोड़ा गर्म अवश्य ही कर लें जिससे सिर में तेल अच्छी तरह से समां सकें ।

* आवँला बालो के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता है । आँवले के गूदे और नींबू के रस को मिलाकर सिर के ऊपर अच्छी तरह लगाकर इसे रात भर के छोड़ दें फिर सुबह शैंपू से सिर धो लें।

* बालों के लिए मेथी बहुत कारगर होता है। मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बाल को बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मेथी के बीज को रात में पानी में भिगो दें और फिर सुबह नहाने से पहले इसका पेस्ट सिर पर लगाएं। इसे सप्ताह में कम से कम 2 बार अवश्य ही करें, इससे बालो का झड़ना बंद होता है , सर पर बाल घने होते है ।

थोड़ी सी मुलहठी को दूध में पीसकर उसमें एक चुटकी केसर डाल कर उसका पेस्ट बनाये फिर इस पेस्ट को रात में सोते समय सिर पर लगाकर सो जाएँ और सुबह उठ कर इसे धो लें । ऐसा लगातार सप्ताह में 4 बार 3 माह तक करने से गंजेपन की समस्या दूर होती है।

5 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच काले चने का पाउडर मिलाकर इसे एक घंटे तक सिर पर लगाकर रखें। फिर उसके बाद इसे धो दें। इसे सप्ताह में 2 से 3 बार करें इसके नियमित प्रयोग से सर पर जहाँ जहाँ पर बाल है वह मजबूत होते है, गंज में बाल निकलने की सम्भावना बढ़ जाती है.l

Wednesday, 6 July 2016

घरेलु रामबाण उपाय शरीर को फौलाद बना देगा

ये आसान सा घरेलु रामबाण उपाय शरीर को फौलाद बना देगा
हड्डियों और दांतों की सरंचना में कैल्शियम मुख्य भूमिका निभाता है। शरीर में कैल्शियम की कमी से हड्डियों में अनेक रोग होने लगते हैं जिनमे शरीर के विभिन्न जोड़ों में दर्द, मसल्स में अकड़न होने लगती हैं।
सामान्यतः महिलाओं में कैल्शियम की कमी की समस्या ज्यादा पायी जाती है ऐसे अनेक रोग होने लगते हैं जिनके कारण शरीर में लगातार दर्द बना रहता है।
यदि हर इंसान अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में निम्नांकित घरेलु नुक्से को आजमाये तो उसके प्रयोग से न केवल आपके शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होगी बल्कि आपकी हड्डिया मजबूत होगी।
घरेलु सामग्री
(1) हल्दीगाँठ 1 किलोग्राम
(2) बिनाबुझा चूना 2 किलो
विशेष : – बिना बुझा चुना वो होता है जिससे घरों में सफेदी की जाती है बनाने की विधि सबसे पहले किसी मिट्टी के बर्तन में चूना डाल दें अब इसमें इतना पानी डाले की चूना पूरा डूब जाये।
पानी डालते ही इस चूने में उबाल सा उठेगा। जब चूना कुछ शांत हो जाए यानि की मणि में बुलबुले उतना बंद हो जाये तो उसमे आप साबुत हल्दी की गांठे डाल दें और किसी लकड़ी की सहायता से ठीक से उसमे मिला दे।
इस हल्दी को लगभग दो माह तक इसी चूने में पड़ा रहने दे। जब पानी सूखने लगे तो इतना पानी अवश्य मिला दे कि चुना सूखने न पाये।
दो माह बाद हल्दी को चुने में से निकाल कर ठीक से धो लें और फिर उसे सुखाकर पीस ले और हल्दी पाउडर को किसी कांच के बर्तन में रख लें।
सेवन विधि
(1) वयस्क 3 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार नाश्ते या भोजन के बाद
(2) बच्चे – 1 से 2 ग्राम मात्रा गुनगुने दूध में मिलाकर दिन में दो बार नाश्ते या भोजन के बाद लाभ इसके नियमित सेवन से कुपोषण, बीमारी या खानपान की अनियमितता के कारण शरीर में आई कैल्शियम की कमी बहुत जल्दी दूर हो जाती है और शरीर में बने रहने वाला दर्द भी ठीक हो जाता है।
ये दवा बढ़ते बच्चों के लिए एक अच्छा बोन टॉनिक का काम करती है और उनकी लम्बाई बढ़ाने में काफी लाभदायक होता है।
टूटी हड्डी न जुड़ रही हो या घुटनों और कमर में दर्द तो अन्य दवाओं के साथ इस हल्दी का भी प्रयोग बहुत अच्छे परिणाम देगा। सावधानी —
जिन्हें पथरी की समस्या है वो इसका सेवन न करे