आज
हम आपको इस बबूल (कीकर) की फली से दवा का एक ऐसा प्रयोग बताने जा रहें हैं
जिससे अगर आपके घुटनों में दर्द है या इसको बदलने की भी नौबत आ चुकी है.
तो एक बार घुटनों को बदलवाने की बजाये इस प्रयोग को ज़रूर करें.
एक आयु के बाद शरीर के जोड़ों में लुब्रीकेन्टस एवं केल्शियम बनना कम हो जातां है.
जिससे कारण
जोडो का दर्द, गैप, केल्शियम की कमी,
वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आती है,
जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट रिप्लेस करने की सलाह देते है. तो यह प्रयोग आपको ऐसी नौबत से बचा सकता है.
घुटनों के गेप की दवा का
आयुर्वेदि नुस्खा
बाबुल की फली 250 ग्राम
बाबुल गोंद 100ग्राम
हरसिंगार फूल 100 ग्राम
मेथी दाना (भुना) 100 ग्राम
अजवाइन 100 ग्राम
हल्दी 100 ग्राम
गिलोय चुर्ण 100 ग्राम
चरायता 100 ग्राम
सतावर चुर्ण 100 ग्राम
दालचीनी 100 ग्राम
काली जीरी 50 ग्राम
अब आइये जाने इसके सेवन की विधि.
सुबह
1 चम्मच की मात्रा मे गुनगुने पानी से खाने के एक घंटे के बाद, 2-3 महीने
लगातार सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल सही हो सकता है. और आपको
घुटने बदलने की नौबत नहीं आएगी.
हम
हमेशा आपके लिए नयी नयी जानकारी ले कर आते हैं. तांकि आपका स्वास्थ्य बना
रहे. और आप दवाओं के नाम पर होने वाले धोखे से बचे रहें.
साथ मे यह करे -:
दवा के साथ
यह जरूर करे
दिन 2 बार
3
लीटर पानी में 200 ग्राम नमक 200 ग्राम सरसों का तेल डालकर गरम कर लें।
फिर उस पानी में कपड़ा भिगोकर लगभग 10 मिनट तक नित्य सेंकाई करें।
No comments:
Post a Comment