Showing posts with label साबुन. Show all posts
Showing posts with label साबुन. Show all posts

Monday, 27 March 2017

नहाने के दौरान

क्‍या नहाने के दौरान आप भी करते हैं ये 

"क्या आप जानते हैं बहुत अधिक देर पानी में रहने से आप शरीर में मौजूद नैचुरल ऑयल्स को खत्म कर रहे हैं? बेशक रोजाना नहाना चाहिए लेकिन नहाते वक्त लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो उनकी सेहत और खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकती है. जानिए, नहाते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.

हॉट वॉटर- कई लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं क्योंकि उनकी मसल्स को आराम मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं गर्म पानी में नहाने से त्वचा में मौजूद जरूरी ऑयल्य खत्म हो जाते हैं. गर्म पानी में नहाने से त्वचा शुष्क हो जाती है और इस कारण खुजली भी हो सकती है. अगर आप ठंडी जगहों पर रहते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि पानी गुनगुना हो ना कि बहुत गर्म.

शॉवर में बिताते हैं बहुत वक्त- बेशक आप 30 मिनट या उससे ज्यादा समय पानी में बिताकर एन्जॉय करते हों लेकिन क्या आप जानते हैं इससे त्व‍चा में मौजूद तेल निकल जाता है. त्वचा का मॉश्च‍र खत्म हो जाता है. तो कोशिश करें कि 10 मिनट से ज्यादा पानी में ना रहें.

साबुन की खुशबू- खुशबूदार साबुन से भी त्वचा रूखी होती है. हां, एशेंशियल ऑयल से भरपूर साबुन का इस्तेमाल त्वचा के लिए अच्छा‍ हो सकता है.

ये तरीके भी अपनाएं- एक्ने से बचने के लिए बालों को अच्छी तरह से धोएं. कई बार नहाते हुए साबुन मुंह में चला जाता हैं तो आप इससे बचने के लिए अच्छी तरह से कुल्ला भी करें.

नहाने का ब्रश नहीं करते चेंज- बेशक नहाने का ब्रश यानी लूफा आपकी त्वचा के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन बहुत पुरान लूफा इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान पहुचं सकता है. जितना पुराना बॉडी पफ या लूफा होगा बैक्टीरिया उतने ही ज्यादा होंगे. एक महीने में लूफा बदल लेना चाहिए"

Sunday, 26 March 2017

चेहरा साफ करने का इससे नैचुरल तरीका

साबुन और फेसवॉश पहुंचाता है आपके चेहरे को नुकसान, ऐसे साफ करें अपना चेहरा

चेहरा साफ करने का इससे नैचुरल तरीका आपको नहीं मालूम होगा


हममें से कई लोग साबुन से चेहरा धोते हैं। कोई चेहरे की गंदगी मिटाने के लिए ऐसा करता है तो कोई अपना मेकअप साफ करने के लिए। लेकिन चेहरे की त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है। साबुन की कठोरता आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे चेहरा रुखा हो सकता है और स्किन सेंसिटिव है तो रैशिज़ भी आ सकते हैं। साबुन के कठोर केमिकल से चेहरे को बचाना चाहिए। कई बार फेसवॉश में भी काफी केमिकल होते हैं जो आपके चेहरे की स्किन को खराब करते हैं। तो फिर क्या किया जाए? हम आपको बिना साबुन और फेसवॉश से चेहरा धोने का नैचुरल तरीका बताते हैं। एक बार इन तरीकों को ट्राई करें, इनसे आपका चेहरा तो साफ होगा ही, साथ ही स्किन को नरिशमेंट मिलेगा।

आपकी किचन में कुछ नैचुरल क्लींजर होते हैं, अपना चेहरा साफ करने के लिए उनका इस्तेमाल इस तरह से करें।

शहद :- शहद एक प्राकृतिक क्‍लीनिंग एजेंट है, जिसे स्‍किन हमेशा हाइड्रेट और मॉइश्चुराइज़ रहती है। इससे चेहरे के पोर्स से गंदगी हटती है। चेहरा गीला करें और हाथ में कुछ शहद की बूंद लेकर अपने चेहरे पर मलें। 5 मिनट बाद चेहरा धो लें।

नारियल तेल :- अगर आपको मेकअप साफ करना है तो जरूरी नहीं है कि आप साबुन से चेहरा रगड़ती रहें। आप नारियल तेल से अपने चेहरे का मेकअप पूरी तरह से साफ कर सकती हैं। तो अब मेकअप रिमूवर खरीदने की जरुरत नहीं हैं क्‍योंकि आपके पास है नारियल तेल। बस हाथ में थोड़ा नारियल तेल लेकर चेहरे पर कुछ देर मलें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो डालें।

नींबू :- नींबू चेहरे से गंदगी को हटा कर उसे साफ करता है। अपने चेहरे पर नींबू का रस लगाइये और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। आप नींबू के साथ थोड़ा शहद भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

दही :- अपने फ्रिज से एक चम्मच दही निकालिये और साबुन की जगह इसे चेहरे पर मल लीजिए। दही एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर है, जो त्‍वचा को नमी भी पहुंचाती है और चेहरे से गंदगी भी साफ करती है। यह उनके लिये भी अच्‍छी है, जिनका चेहरा टैन हो चुका है।

जैतून तेल :- ये तेल हर तरह की स्किन को सूट करता है। इससे मेकअप भी साफ होता है और चेहरा मॉश्चुराइज़ बनता है। रात को सोने से पहले चेहरे पर थोड़ा जैतून का तेल लगाकर इससे स्किन क्लीन की जा सकती है।