Showing posts with label मुहासो से मुक्ति पाने के घरेलू नुस्के. Show all posts
Showing posts with label मुहासो से मुक्ति पाने के घरेलू नुस्के. Show all posts

Monday, 10 October 2016

मुहासो से मुक्ति पाने के घरेलू नुस्के

मुहासे होने का मुख्य कारण हैं त्वचा पर जीवाणु का जमा हो जाना I इस वजह से त्वचा उस जगह से फूल जाती है और उसमे पस जमा हो जाती है I मुहासे मुख्यतेह चेहरे, गले, पीठ और गर्दन पर पाए जाते हैं I चेहरे पर मौजूद तेल ग्रंथियो से यदि अधिक मात्रा मे तेल निकालने से चेहरे पर चिकनाई बढ़ जाती है जो जीवाणु पैदा करते हैं I मुहासे कोई बड़ी समस्या नही है पर यह आपकी खूबसूरती कम कर सकता है और उससे भी ज़्यादा परेशन कर सकते है मुहासो के बाद रहने वाले उसके दाग I

वैसे तो बाज़ार मे मुहासो से मुक्ति पाने के कई उपाए मौजूद हैं पर आप यह काम खुद घर पर भी कर सकते हैं I यह घरेलू उपचार किसी भी बाज़ारी द्वा के तरह ही काम करते हैं और मुहासो से मुक्ति पाने मे आप की मदद कर सकते हैं I
घरेलू उपचार क्यूँ अपनाए?

आज की युवा पीढ़ीं मे मुहासे एक बड़ी समस्या बनती जा रही है I इस से जल्दी निजात पाने के लिए वह बाज़ार मे पाए जाने वाले केमिकल युक्त उत्पाद का प्रयोग करते है, बिना उनके दुष्प्रभवओ के बारे मे सोचे I

यदि देखा जाए तो इन उत्पादो के कितने प्रभावी परिणाम हैं उसका कोई ठोस प्रमाण नही है I इसके विपरीत घरेलू उपचार पूरी तरह से प्रभावी और दुष्प्रभाव मुक्त होते हैं भले ही समय कुछ अधिक लग सकता है I

यह घरेलू उपचार ना केवल मुहासे ख़तम करते हैं बल्कि उसके निशान भी मिटाने मे सक्षम हैं I शायद यही वहज है की हमारे देश मे इन उपचारो का इतना महत्व है I

यहाँ पर हम मुहासे मिटाने वाले कुछ उपचारो के बारे मे बात करेंगे जो अत्यन्त प्रभावी हैं1
चीनी से करें चेहरा साफ़

यह स्वस्थ त्वचा और एक उज्जवल टोन को प्राप्त करने में मदद करते हैंI

फुंसी और फुंसी के निशान साफ़ करने के लिए यह एक सरल और आसान तरीका है। यह एक छूटना के रूप में काम करते हैं और आप करता होगा। चीनी के तीन मेज चम्मच, दूध पाउडर का 1 बड़ा चम्मच और शहद की एक चम्मच ले लो, इन सब का एक मिश्रण बना लेI इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगालें I यह एक अत्यंत प्रभावी उपाय है मुहासो से मुक्ति पाने का I
अंडे की सफ़ेदी

अंडे का सफेद भी मुहसो पर काम करता हैं I अंडे की जर्दी से सफेद अंडे अलग कर ले, फिर इस सफेद तरल पदार्थ को मुहासे या उसके निशान पर लगाएँ और फिर 0 -15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह उपाए आपके मुहासे कम करने के साथ साथ उसके निशानो से भी मुक्ति देगाI
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा इस्तेमाल करने से भी आप मुहासो या उसके निशान से मुक्ति पा सकते हैं I बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी के साथ मिला ले और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर फला कर लगायें I यह मिश्रण मुहसो को जड़ से मिटा देगा और उसका कोई निशान भी नही रहने देगा I
टमाटर

विटामिन ए मृत त्वचा को पोषण देने में मदद करता है और जो टमाटर में समृद्ध है। यह विटामिन ए त्वरित त्वचा के विकास के साथ इस प्रक्रिया के उपचार के वक़्त मुहासो और उसके निशान को हटा देगा। टमाटर का प्रयोग करने के लिए बड़ी प्रक्रिया की कोई जरूरत नहीं है । बस टमाटर स्लाइस ले और थोड़ा पानी मिला लें, यह एक लुगदी रूपी मिश्रण बन जाएगा I यह लुगदी चेहरे पर लगा कर २० मिनिट लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें।

आप इस मिश्रण मे आवोकआडोज़ या खीरे भी मिला सकते है और इसे फेस मास्क की तरह से ईस्तमाल कर सकते हैं I यह मास्क लगा कर ३० मिनिट के बाद ठंडे पानी से धो लेI बहतेर परिणामो के लिए इस उपाए का प्रायोग साप्ताह मे एक बार ज़रूर करे I
घृतकुमारी और हल्दी पैक

घृतकुमारी पोषक तत्वों , एंजाइम और पोलिसॅक्रिड्स का एक बड़ा स्रोत है । यह विरोधी बैक्टीरियल और विरोधी कवक एजेंट काम करते हैं और त्वचा से मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करेगा , त्वचा की नमी के रूप में भी काम करता है और नमी के स्तर को संतुलित करता है। हल्दी एक उत्कृष्ट एकषफ़ोलियटिंग के एजेंट है और साथ साथ इस्मे जीवाणु विरोधी भड़काऊ गुण है।

हल्दी और घृतकुमारी के मिश्रण के इस्तेमाल से आप मुहासो से छुटकारा पा सकते हैं I इसके नियमित प्रयोग से आप के त्वचा पर एक अलग निखार आएगा और आप मुहासो से भी दूर रहेंगें I
मुहासो के निशान की देखभाल करने के टिप्स

    नई पिंपल्स पैदा हो रहे हो तब सक्रब्स का प्रयोग न करें। यह गंभीर दाना स्पॉट का कारण बन सकता है।
    उस जगह में नई कोशिकाओं और त्वचा रूपों निशान के लक्षण दूर करने के लिए स्वाभाविक रूप से मृत त्वचा को हटाने का प्रयास करें I
    त्वचा को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए पानी का खूब सेवन करें और ताजे फल खाए खाने पसंद करते हैं। तो यह है कि त्वचा स्वस्थ हो जाएगा ।
    जब मुहासा एक दम पका हुआ हो उससे ना तो स्पर्श करें और ना ही दबाए, यह त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है और साथ मे निशान भी छोड़ सकता है I

उपरोक्त दिए गये उपायो का यदि नियमित रूप से प्रयोग किया जाए तो ना केवल आप सुंदर और स्वस्थ त्वचा पाएँगे बल्कि आप मुहासो और उसके बाद रहने वेल निशानो से भी मुक्ति पा सकते है I जितना हो सके आप घरेलू उपाए अपनाएे और रासायनिक पदार्थो से अपनी त्वचा की रक्षा करें I