Showing posts with label गीला मोजा पहनकर सोने से होते हैं कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ. Show all posts
Showing posts with label गीला मोजा पहनकर सोने से होते हैं कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ. Show all posts

Friday, 2 June 2017

गीला मोजा

गीला मोजा पहनकर सोने से होते हैं कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ:-

1- दवाइयों से बीमारियों का इलाज हो जाता है पर कुछ घरेलू नुस्खे आपकी बीमारियों को जल्दी ठीक करने में कारगर होते हैं। घरेलू नुस्खों की खासियत होती है कि इनके प्रयोग से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। ऐसा ही एक नुस्खा है गीले मोजे पहनकर सोना। सुनने में थोड़ा सा अजीब जरूर है पर कारगर है। अगर आपको सर्दी-जुकाम, बुखार या पेट संबंधी कुश शिकायत हो तो इन घरेलू नुस्खें को जरूर ट्राई करें।

2- अगर आप बुखार से तप रहें है और बुखार की दवाइयां खाने के बाद भी आराम ना मिल रहा हो तो आप वेट सॉक्स ट्रीटमेंट से अपने बुखार को कम कर सकते है।एक बाउल में 2 ग्लास पानी ले और एक चम्मच सिरका मिलाएं. एक जोड़ी ऊनी मोजों को अच्छे से भिगो लें और फिर अतिरिक्त पानी को निकाल कर पहन लें। रातभर इन मोजों को पहनकर ही सोयें। 40 मिनट के भीतर आपका तापमान कम हो जाएगा। इससे इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है और स्वास्थ्य को लाभ मिलता है। 

3- गीले मोजे पहन कर सोने से कफ भी बहुत जल्दी निकल जाता है। एक बाउल में 2 कप दूध लें और एक चम्मच शहद और 2 बड़े प्याज को काटकर मिला कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे।15 मिनट बाद एक जोड़ी मोजे को इसमें भिगोकर अतिरिक्त पानी को निचोड़कर पहन ले। रातभर ऐसे मोजे को पहनकर सो जाए। प्याज और दूध के एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुणों के कारण कफ हल्का हो जाता है और आसानी से बाहर निकल जाता है। 

4- काला जीरा, सौंफ को पानी में मिलाकर 15 मिनट तक के लिए उबालें। फिर मोजों को इसमें भिगोकर इसका अतिरिक्त पानी निकालकर पहन लें। इस घरेलु नुस्खें से आपकी पाचन की समस्या आधे घंटे में दूर हो जाएगी। जीरा और सौंफ आपके र्कत संचार को दुरूस्त करता है और पेट की पाचन संबंधी समस्यायों से भी निजात देता है।