- . आम की गुठली को पानी के साथ घिसें और कुत्ते के काटे वाली जगहपर लगाएं। एैसा करने से विष नष्ट हो जाता है।
- . पिसी हुई लाल मिर्च को तुरंत हीकुत्ते के काटे वाले जगह पर लेप लगाने से कुत्ते का विष नहीं लगताहै।
- . एलोवेरा को एक ओर से छिलकर उसकेगूदे पर सेंधा नमक डालकर कुत्ते के काटे वाली जगह पर लगाकर किसी सूती कपड़े से उसे बांध लें और एैसा 2 से 3 दिनों तक लगातार करें। यह कुत्ते के विष का खत्म कर देता है।
- . प्याज का रस, अखरोट की गिरी को बराबर मात्रा में पिस कर उसमें नमक मिला लें और फिर इसे शहद में मिलाकर कुत्ते के काटे स्थान पर लेप करके पट्टी कर लें। एैसा करनेसे शरीर पर कुत्ते के विष का प्रभाव नहीं पड़ता।
- . शहद के साथ पीसी हुई प्याज को मिलाकर कुत्ते के द्वारा काटी हुई जगह पर लगाने से विष का प्रभाव खत्म हो जाता है।भी लाभ मिलता है।
- . चैलाई की जड़ 50 से 100 ग्राम पानी में पीसकर घोलकर बार-बार रोगी को पिलाने से कुत्ते का विष खत्म हो जाता है।
- . कुत्ते के काटे स्थान को साबुन से धोकर डिटोल लगाकर पट्टी बांधने से विष का प्रभाव नहीं पड़ता है।
- . 15 काली मिर्च और 2 चम्मच जीरा को पानी में डालकर इसे पीसकर कुत्ते के काटे वाले स्थान पर लगाते रहने से कुछ दिनों में विष खत्म हो जाता है।
- . गेहूं के आटे की कच्ची रोटी कोकटे स्थान पर बांधकर कुछ देर बाद उसे उसी कुत्ते को खाने को दें जिसने काटा है। यदि वह कुत्ता रोटी खा ले तो समझें कि कुत्ता पागल नहीं है। और न खाए तो समझें वह पागल था
Showing posts with label कुत्ते. Show all posts
Showing posts with label कुत्ते. Show all posts
Monday, 27 March 2017
कुत्ते के काटने का उपचार
Subscribe to:
Posts (Atom)