औषधि :
--------
गुड़ २५० ग्राम , अदरक
२५ ग्राम , हल्दी १५ ग्राम , कालीमिर्च पाँच दाने //
बनाने की विधी :
--------------
सर्व प्रथम हल्दी और काली मिर्च
(गोल्की) को अलग-अलग पीस लें , अदरक को काटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें , फिर
सबको गुड़ में मिलाकर अग्नि पर पकाएँ और जब अवलेह जैसा बन जाए तब आग से उतार लें ; अब
दवा तैयार है |
सेवन विधी :
-----------
प्रतिदिन १-१ चम्मच तीन बार खाना
है | इसे दो माह सेवन कर लें |
\\
इसके साथ एक दुसरा दवा //
२.६० ग्राम चिरयता लेकर १ लीटर
पानी में उबाल लें और छानकर रख लें |
सेवन :- एक कप प्रात: और एक कप
सायंकाल पिना है ,
इस प्रकार इसे एक सप्ताह सेवन अवश्य कर लें |
यह औषधि अन्य दवाओं का प्रभाव भी
समाप्त कर देता है |
औषधि नित्य समय समय पर अवश्य लें
!!!!
No comments:
Post a Comment