Sunday, 30 April 2017

कडी पत्‍ते और आमले का तेल

आइये जानते हैं कि कडी पत्‍ते और आमले का तेल बनाया कैसे जाता है.

आइये इस आर्टिकल में आपको बताते है सफेद बालों को हमेशा के लिए,

काला करने के सम्बंध में व अपने सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे बना सकते है.

हर्बल तरीके से नेच्युरल प्रोडक्ट के जरिये आज मैं आपको इसका विधि बताने जा रहा हूँ.

दोस्तों इसके लिए हमें सामग्री चाहिए होगी वो है कड़ी पत्ता कुछ लोग इसको मीठा नीम भी कहते है और नारियल का तेल इसके अलावा हमें चाहिए होगा आंवले का चूर्ण.

कड़ी पत्ता तेल बनाने की विधि

कडी पत्‍ते का एक गुच्‍छा ले कर उसे साफ पानी से धो लें और सूरज की धूप में तब तक सुखा लें,

जब तक कि यह सूख कर कड़ी ना हो जाए. फिर इसे पाउडर के रूप में पीस लें अब 200 एम एल नारियल के तेल में या फिर

जैतून के तेल में लगभग 4 चम्‍मच कडी पत्‍ती मिक्‍स कर के उबालिये.

2 मिनट के बाद आंच बंद कर के तेल को ठंडा होने के लिये रख दीजिये.

तेल को छान कर किसी एयर टाइट शीशी में भर कर रख प्रयोग करने का तरीका हफ्ते में एक या दो बार इस कडी पत्‍ते का तेल जरुर लगाएं.

उंगलियों को सिर पर हल्‍के हल्‍के घुमाते हुए सिर पर तेल फैलाएं.

सिर धोने से 40 मिनट पहले यह तेल लगाएं.

इस विधि से यह तेल सफेद हो रहे बालों को काला करने में मदद करेगा.

आवला तेल

आंवला एक प्राकृतिक डाई के रूप में पुराने जमाने की महिलाओं दृारा प्रयोग किया जाता था.



प्रयोग करने की विधि

सोने से पहले रोज रात को यह तेल लगाएं और इससे अपने सिर की अच्‍छे से मसाज करें.

अगर इस तेल को हल्‍की आंच पर गरम कर के लगाया जाए तो जल्‍दी असर दिखेगा.

अगली सुबह सिर को शैंपू से धो लें. इस आंवला ट्रीटमेंट को आप रोज या फिर हर दूसरे दिन आजमां सकती हैं.

इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा.

टिप्स

अपने भोजन में नियमित रूप से कडी पत्‍ता शामिल करें और जितना हो सके तनाव से दूर रहें. इससे आपके बालों को काला होने में मदद मिलेगी

No comments:

Post a Comment