Saturday, 8 April 2017

लौंग


• लौंग कफ-पित्त नाशक होती है।
• जी मचलाने और प्यास लगने पर लौंग का सेवन करना चाहिए।
• पाचन क्रिया पर लौंग का सीधा प्रभाव पड़ता है।
• लौंग खाने से भूख बढ़ती है, इससे पाचक रसों का स्राव बढ़ता है।
• पेट के कीड़े लौंग खाने से समाप्त हो जाते हैं।
• लौंग खाने से शरीर में श्वेत रक्त कण बढ़ते हैं, जो कि शरीर को मजबूत बनाता है।
• दमा रोग में लौंग बहुत फायदेमंद है।
• त्वचा के किसी भी प्रकार के रोग के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है। त्वचा रोग होने पर चंदन के बूरे के साथ लौंग का लेप लगाने से फायदा होता है।
• पेट में गैस होने पर एक कप उबलते हुए पानी में 2 लौंग को पीसकर डालें। उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पी लीजिए, पेट की गैस समाप्त हो जाएगी।
• दांतों में दर्द होने पर नींबू के रस में 2-3 लौंग को पीसकर मिली लीजिए, उसके बाद दांतों पर इसका लेप लगाइए, दांत दर्द समाप्त हो जाएगा।
• लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुंह की दुर्गंध समाप्त होती है।

No comments:

Post a Comment