Wednesday, 12 April 2017

कान दर्द

कान के दर्द से परेशान है तो अपनाएं ये घरेलु उपाय

शरीर मे दर्द होना एक आम बात है। लेकिन ये तब आपकी तकलीफ बन जाता है जब इसका सहने का दायर असहनीय स्थिति ले लेता है। ऐसे में आप डॉक्टर के पास जाते है, जो एक प्रकार से सही भी है। लेकिन आयुर्वेदिक उपचार की बात करे तो ऐसे कई उपाय है जो इन छोट-मोटे दर्द में इस्तेमाल करके छुटकारा दिला सकते है। तो चलिए आज हम आपको कान दर्द से छुटकारा दिलाने के कुछ उपाय बताते है।
*कान में मैल जमा हो जाने से भी कान में दर्द होता है इसलिए कॉटन स्कैब से कान से मैल निकाले लेकिन ध्यान रहे कि कॉटन स्कैब को कान के ज्यादा भीतर न ले जाए और इससे जोर से कान की सफाई न करे।
*सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द में आराम मिलता है।
*जैतून का तेल कान दर्द में आराम देता है। इसके साथ ही साथ कई रोगों में रामबाण की तरह काम करता है।
*कान में हो रहे दर्द के लिए अदरक का रस एक कारगर दवा मानी जाती है। अदरक का रस निकालकर कानों में डालने से दर्द से आराम मिलता है।
*प्याज का रस भी कान के दर्द में बहुत ही लाभकारी होता है। प्याज का रस निकालकर रूई की सहायता से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द में आराम मिलता है।
*तुलसी की ताजी पत्तियों का रस निकालकर उसकी बूंदे कान में डाले। इससे कान दर्द में आराम मिलता है। यह बहुत ही पुराना और कारगर उपाय माना गया है।
*कान में दर्द होने पर खाने की चीज में विटामिन सी की मात्रा का अधिक सेवन करना चाहिए इससे कान दर्द में आराम मिलती है।
*नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रहा है उस जगह पर रखने से कान दर्द से राहत मिलती है।
*शरीर में आंख की तरह कान को भी नाजूक अंगों की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए कान में दर्द होने पर उसे जोर जोर से हिलाना नहीं चाहिए और न ही किसी नुकीली चीज से साफ करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment