Thursday, 13 April 2017

बालों की समस्या

बालों की  रक्षा का  प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चमत्कारी तेल

आज बालों की समस्या सर्वत्र
दिखाई पड़ती है । ३० साल तक ही लोग खल्वाट (गंजे) हो रहे हैं। 20 साल में ही बाल सफेद हो रहे हैं । सबसे पहले साबुन का प्रयोग बालों में न करें। त्रिफला में नींबू निचोड़ कर बालों मे लगाने से अच्छी सफाई हो जाती है , चमक बढ़ती है ,जड़ें मजबूत होती है , रूसी भी खत्म हो जाती है ।तिल के (घानी के) शुद्ध तैल 500 ml में  भाँगरे का कल्क 200 gm , त्रिफला 100 gm,लोहे का बुरादा 50 gm, नीम की पत्तियों का कल्क 50 gm, बेर की पत्तियों का कल्क 50 gm, देशी किसी भी नस्ल की गाय का दूध 400 gm डाल कर धीमी आँच पर पकायें।दूध जल कर 50-60 gm तेल भी जल जाये तो उतार कर घोट कर छान लें । त्रिफला नीबू से सिर धोकर सूखने पर इस तेल की
मालिश सिर मैं करें तथा रात्रि में 6 gm त्रिफला चूर्ण कुनकुने जल से सेवन करें ।त्रिफला का  काढा़ भी ले सकते हैं ।बालों की सभी समस्यायें दूर होंगी । साथ में रोज 3 gm आमलकी रसायन
भी लें तो चमत्कार होगा ।

No comments:

Post a Comment